ताज़ा खबरें
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

बदायूं: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सपा को नहीं पता कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी भूल की है। राजनाथ ने यहां दातागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मन में गांठ होने के बाद भी सपा को नहीं पता कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी भूल कर दी है। उसके सपा को परिणाम भुगतने ही होंगे।' पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों को नष्ट किये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 13वें दिन ही पाकिस्तान में घुस कर बदला ले लिया गया।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सबूत मांगने लगे कि कितने आतंकी मारे, कितने कैम्प नष्ट किये.... एक-दो होते तो गिन लेते । इतने सारे थे कि कहाँ तक गिनते ... वायुसेना के जवानों का काम नहीं है कि लाशें गिनें।' राजनाथ ने कहा कि 2009 से सैनिक बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग कर रहे थे लेकिन उनको जैकेट नहीं दी गई।

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं की नौकरी चोरी हो गई, किसानों को दोगुनी आमदनी चोरी हो गई, जीएसटी से व्यापारियों की आमदनी चोरी हो गई, नोटबंदी से रुपये चोरी हो गए। अब वक्त आ गया चौकीदार की चौकी छीन लो। अखिलेश यादव रविवार को शाहबाद के नई बाजार में गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 में अच्छे दिन लाने का वादा किया गया था, अब चौकीदार के बहाने से घुस आए हैं। चौकीदार अपनी ड्यूटी को सही तरीके से अंजाम नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने आप को चाय वाला बताते हैं, लेकिन चाय के लिए दूध भी चाहिए। बिना दूध के अच्छी चाय कैसी बनेगी। दूध वाले अब उनको चाय बनाने के लिए दूध नहीं देंगे।

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। इसके तहत पीएम मोदी ने रविवार को जम्‍मू के कठुआ के बाद यूपी के अलीगढ़ में चुनावी रैली की। यहां उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अंबेडकर जयंती के मौके पर उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है। उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया। कुछ लोगों को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार।

पीएम मोदी ने अलीगढ़ में कहा कि अपने स्वार्थ के लिए ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-परेशानियां सब भुला दिया है। पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है। उन्‍होंने कहा कि आपका ये प्यार और आशीर्वाद दिल्लीवालों की नींद खराब कर देता है। उन्‍होंने कहा कि ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। गांव और किसान परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। ये बाबा साहेब के संविधान की ही कृपा है कि प्रधानमंत्री पद पर आज एक चायवाला बैठा है।

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्य्क्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने घोसी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। नाराज ओमप्रकाश ने इस्तीफा देने के लिए सीएम से समय मांगा है। शनिवार देर रात सीएम आवास में भाजपा प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री ने एक घंटे तक राजभर को समझने का प्रयास किया। मंत्री उपेंद्र तिवारी भी साथ में थे।

भाजपा नेताओं ने राजभर को समझाया कि वह भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़े। जिसे राजभर ने ठुकरा दिया। इसके बाद रात करीब दो बजे मंत्री उपेंद्र तिवारी राजभर को समझाने उनके आवास तक गए। इस दवाब के बाद राजभर रात में करीब तीन बजे फिर सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम से मिलने की बात कही लेकिन स्टाफ ने मना कर दिया। स्टाफ से इस्तीफे का पत्र रिसीव करने को कहा लेकिन सीएम स्टाफ ने ऐसा नहीं किया। रविवार सुबह उन्होंने फिर से सीएम आवास फोन कर इस्तीफा देने के लिए समय मांगा है। अभी सीएम ने कोई समय नहीं दिया है। माना जा रहा है कि मंगलवार को बलिया में होने वाली पार्टी की वैठक में राजभर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख