ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 हमारे-आपके और देश के भविष्य से जुड़ा है। सपा-बसपा गठबन्धन से ताकत बढ़ी है और इससे महापरिवर्तन आएगा। भाजपा जाति-धर्म की लड़ाई कराकर लोगों को तरक्की के रास्ते पर बढ़ने से रोकने का काम करती है। अब इनकी चौकी छीननी है। उन्होने कहा कि भाजपा से सावधान रहने की जरुरत है क्योकि झूठ और अफवाह फैलाने में ये माहिर हैं। पहले चायवाला बने अब चैकीदार बन रहे हैं। अब गठबन्धन के पक्ष में वोटों का तूफान आने वाला है। भाजपा का केंद्र की सत्ता से इस आंधी-तूफान में जाना तय हो गया है।

यादव ने आज रसूलाबाद, छिबराममऊ तथा फर्रुखाबाद में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव की चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होने भाजपा पर किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गो को धोखा देने का आरोप लगाया और मतदाताओं से समाजवादी प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव भी थी।

नई दिल्ली: करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के एलान के बाद बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि वे सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेंगे ताकि भाजपा को हराने के लिए दलित वोटों को बंटवारा न हो सके। चंद्रशेखर का यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उसे भाजपा का एजेंट करार देते हुए दलित वोटों के बांटने का आरोप लगाया।

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि अगर मायावती बीएसपी के ब्रह्मण चेहरे सतीश चंद्र मिश्रा को उतारेगी तो भी उन्हें समर्थन किया जाएगा। इससे पहले, भीम आर्मी चीफ ने सतीश चंद्र मिश्रा पर मायावती को बरगलाने और दलित समूहों के खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था। चंद्रशेखर ने कहा- “मैनें वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे फैसले से भाजपा या मोदी को मजबूती मिले। हम सभी भाजपा को हराना चाहते हैं।”

आजमगढ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरूवार को आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बुधवार को बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सपा अध्यक्ष एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अखिलेश के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी मौजूद रहेंगे।

यादव ने बताया कि अखिलेश यादव 11 बजे वाराणसी हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर द्धारा पुलिस लाइन परिसर पहुचेंगे। वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पुलिस लाइन से सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। नामांकन के बाद वह नगर के बैठौली बाईपास पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे और फिर वाराणसी रवाना हो जायेंगे।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार को होने वाले मतदान में सेलेब्रिटी चेहरों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का सियासी भाग्य तय होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि दूसरे चरण में राज्य की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा तथा फतेहपुर के लिये वोट पड़ेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिये 8751 मतदान केन्द्र तथा 16162 मतदान स्थल बनाये गये हैं।

दूसरे चरण का चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा। इनमें मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं। मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी रालोद के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख