ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

आगरा: विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर 19 मई को उपचुनाव होगा और लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ 23 मई को नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगरा उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी कर दी जायेगी।

अधिसूचना के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मई तय की गयी है। मतदान 19 मई और मतगणना 23 मई को की जायेगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही प्रमुख राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गये हैं। आगरा में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो चुका है और अब सभी दलों को एक सप्ताह के अंदर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी पड़ेगी क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।

अमेठी: अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के खिलाफ आपत्ति जताई गई है। राहुल की नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल ने उनका नामांकन रद्द करने की मांग की। उनके वकील अफजल वारिस, सुरेंद्र चन्द्र और सुरेश कुमार शुक्ला की आपत्ति पर जिला निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को हो रही सुनवाई 22 अप्रैल तक टाल दी गई है। राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक ने रिटर्निंग अधिकारी से समय मांगा है। अब 22 अप्रैल को वह इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष का पक्ष रखेंगे।

आरोप में कहा गया है कि राहुल गांधी का असली नाम राउल विंची है। साथ ही उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। आरोप लगाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी है। निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव के वकीलों का दावा है कि राहुल गांधी ने गलत दस्तावेज दिए हैं और निर्वाचन अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की है। वकील का आरोप है कि राहुल ने दस्तावेजों में इंग्लैंड की अपनी कंपनी का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने राहुल को ब्रिटेन का नागरिक बताया वहीं राहुल की डिग्री पर सवाल भी उठाए हैं।

रामपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को यूपी के रामपुर में आजम खां के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को गठबंधन की मैनपुरी में मुलायम के समर्थन में हुई रैली को संबोधित किया था। मायावती ने कहा कि चौकीदारी वाली नई नौटंकी काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि रामपुर में भी कई छोटे चौकीदार घूम रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को आजम देंगे मुहतोड़ जवाब। आजम की ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं, मुरादाबाद से एसटी हसन और सम्भल से बर्क भी भारी मतों से जीतेंगे।

मायावती ने कहा कि सरकार ने गन्ना भुगतान नहीं किया। योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी विकास नहीं किया। आरक्षण का कोटा आज तक पूरा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर को दिए जा रहे हैं, धन्नासेठों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की हालत भी ठीक नहीं है। इस समाज पर जुल्म बढ़ा है। अपर कास्ट में भी यही हाल है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया जिससे व्यापारी दुखी हैं।

संभल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दोनों चरणों के लिए हुए मतदान में यूपी की सभी 16 सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं। बसपा-सपा गठबंधन और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने वाली क्योंकि हम धर्म के नाम पर नहीं बल्कि काम के आधार पर वोट मांगते हैं। योगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने बिना भेदभाव के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार पर पाबंदी खत्म होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को संभल पहुंचे थे।

यहां कैला देवी मंदिर मैदान पर संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के एजेंडे के साथ पांच वर्ष में मोदी सरकार ने देश में अभूतपूर्व विकास किया है। पहली बार योजनाओं का आधार व्यक्ति, मत या मजहब नहीं बल्कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान,महिलाएं रहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख