ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

रायबरेली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में फंसा पेच शनिवार देर रात 11 बजे के बाद सुलझ सका। दोनों दलों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर लगी आपत्तियों को सुलझाने में जिला प्रशासन के अफसर देर रात तक माथापच्ची करते रहे। आखिरकार डीएम ने दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों पर लगी आपत्तियों को खारिज करते हुए उनके पर्चे को वैध करार दे दिए।

दरअसल, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि सोनिया गांधी का सही नाम एंटोनिया माइनो है। इसके बावजूद उन्होंने सोनिया गांधी के नाम से अपना नामांकन दाखिल किया है। इसलिए सोनिया गांधी का नामांकन निरस्त किया जाए। उधर, सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा, पार्टी के विधि सलाहकार केसी कौशिक ने जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की थी कि भाजपा से पर्चा जमा करने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया और बिना पार्टी छोड़े उन्होंने भाजपा में शामिल होकर नामांकन पत्र जमा किया है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया जाए।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात सुनाकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया, जिससे जनता में उमंग पर भाजपा की बौखलाहट स्पष्ट है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की रामपुर और फिरोजाबाद में हुई संयुक्त महारैलियों में कांग्रेस और भाजपा की कुनीतियों के कारण भाजपा को सत्ता से बाहर करने तथा कांग्रेस और भाजपा के चुनावी प्रलोभन में न आने की अपील की गई। फिरोजाबाद में गठबंधन की संयुक्त रैली को सम्बोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहा कि आजादी के बाद केन्द्र और अधिकांश राज्यों में कांग्रेस तथा बाद में भाजपा की सरकारें रही हैं। इनकी गलत नीतियों के चलते किसान, नौजवान, गरीब दलित, अल्पसंख्यक सभी परेशान हुए हैं। कांग्रेस की तरह भाजपा को भी केन्द्र की सत्ता से बाहर हो जाना है। अब दिल्ली में नमो-नमो नहीं, जय भीम वाले सत्ता में आएंगे।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नीतियां आरएसएसवादी, पूजीवादी, संकीर्ण और साम्प्रदायिक हैं। भाजपा सरकार में सीमायें सुरक्षित नहीं हैं। प्रधानमंत्री जी ने जितने वादे किए, एक भी पूरा नहीं किया। आज भी वे बहुत नाटकबाजी कर रहे है। उनकी जुमलेबाजी भी नहीं चलेगी। चैकीदार की उनकी गद्दी नहीं बच पाएगी भले ही वे चाहे जितनी ताकत लगा लें। उन्होंने प्रत्याशी अक्षय यादव को चुनाव में जिताने की अपील की।

एटा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एटा में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी और योगी का भाषण सपा-बसपा, अखिलेश और मायावती पर ही केंद्रित रहा। मोदी ने मायावती को गेस्टहाउस कांड की याद दिलाई, तो अखिलेश पर भी जमकर तंज कसे। सबसे पहले मंच पर मौजूद एटा से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह, फिरोजाबाद से डॉ चंद्रसेन जादौन और मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य फूल भेंटकर पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, सभा स्थल भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा।

मोदी बोले, चुनाव का नतीजा तय हो चुका है, अब पहले मतदान करना फिर जलपान। इसके बाद वो सपा-बसपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि स्वार्थ के लिए सपा-बसपा ने जो महामिलावट की है, उसकी हालत सब देख रहे हैं। मजबूरी में दुश्मन से दोस्ती करने वालों के साथ यूपी की जनता नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख