ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

नोएडा: मैं युवती से पहले नहीं मिला था। आज उसने एक चिट्ठी दी, जिसमें दो बार में दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। युवती को आलोक नाम के व्यक्ति ने भेजा था। आलोक सबसे पहले 24 मार्च को मुझसे मिलने आया था। उसने चुनाव प्रचार में मदद का प्रस्ताव दिया और बाद में अपने बंद चैनल को दोबारा शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि युवती खुफिया कैमरों से लैस होकर आई थी। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने पूरी बातचीत अपने खुफिया कैमरे से रिकॉर्ड की। बाद में पुलिस को पता लगा तो कैमरा और मोबाइल टैबलेट बरामद किया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि न्यूज चैनल बंद होने के बाद अलोक नेताओं को ब्लैकमेल करने पर उतारू हो गया। चुनाव के दौरान उसने दिल्ली और नोएडा के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। उनका स्टिंग करके वीडियो बनाई थी। एसएसपी का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि इस गैंग ने कई नेताओं को ब्लैकमेल करके रकम भी हड़पी है। जल्द बाकी लोगों की गिरफ्तारी होंगी। गैंग में 5 लोग शामिल हैं।

रायबरेली: संप्रग अध्यक्ष और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि इस बार का चुनाव मामूली चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में तय होना है कि देश में संविधान को नष्ट करने वालों का राज रहेगा या फिर संविधान के सम्मान को कायम रखने वालों का। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात पर गर्व है कि चाहे अच्छा वक्त रहा हो या बुरा, हमेशा सब ने दिलो जान से मेरा साथ दिया। मुझे ताकत दी। मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया। इस पारिवारिक रिश्ते की वजह से आप सबके प्यार और समर्पण को शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए मुश्किल है।’’

गांधी ने सोमवार की शाम यहां के भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव दूसरे चुनाव से अलग है। इस चुनाव से देश का भविष्य, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य और समाज के हर तबके का भविष्य जुड़ा है। इसलिए एक-एक कांग्रेस जन का कर्तव्य है कि वह पूरी जागरूकता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी के अलावा चंदौली सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जबकि मिर्जापुर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया। सपा द्वारा देर शाम जारी बयान के मुताबिक आज पार्टी में शामिल हुईं शालिनी यादव को वाराणसी से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि संजय चौहान को चंदौली से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले सुबह समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया और भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद को उम्मीदवार बनाया।

पार्टी ने एक बयान में बताया था कि राम चरित्र निषाद मिर्जापुर से राजेन्द्र एस बिन्द की जगह अब पार्टी के प्रत्याशी होंगे। निषाद मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। पिछले सप्ताह ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हो गये थे। वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान है।

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन पत्र वैध पाया गया है। जिला अधिकारी न्यायालय में दो घंटे तक चली सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया है।नामांकन पत्र स्वीकार होने की खबर मिलते ही कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया। शनिवार को अमेठी लोकसभा उम्मीदवार अफजाल वारिस ध्रुव लाल सुरेश चंद व सुरेश चंद्र शुक्ला ने राहुल के द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में गलत तथ्य दिए जाने को लेकर उनका नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक की मांग पर सोमवार को मामले में सुनवाई के लिए 10:30 बजे का समय तय किया था। सोमवार को जिला अधिकारी न्यायालय में राहुल गांधी के वकील किसी कौशिक व शिल्पी सत्यप्रिया सत्यम ने चारों उम्मीदवारों द्वारा किए गए आक्षेपों का खंडन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख