ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

आगरा: विधायक जगन प्रसाद गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर 19 मई को उपचुनाव होगा और लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ 23 मई को नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगरा उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी कर दी जायेगी।

अधिसूचना के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मई तय की गयी है। मतदान 19 मई और मतगणना 23 मई को की जायेगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही प्रमुख राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गये हैं। आगरा में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो चुका है और अब सभी दलों को एक सप्ताह के अंदर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी पड़ेगी क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख