लखनऊ: लखनऊ में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मैदान में उतारने जा रहा है। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह हैं। पूनम सिन्हा मंगलवार को ही सपा में डिंपल यादव की मौजूदगी में शामिल हुई हैं। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने पूनम सिन्हा की उम्मीदवारी का एलान करते हुए कहा कि पूनम सिन्हा जी गठबंधन की ओर से लखनऊ से उम्मीदवार होंगी। वे 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने कांग्रेस से अपील करते हुए लखनऊ से किसी भी उम्मीदवार को न उतारने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार न उतारे जिससे भाजपा को पराजित किया जा सके। पूनम सिन्हा के अपने खिलाफ चुनाव लड़ने पर राजनाथ सिंह ने मीडिया से कहा कि हां कोई तो लड़ेगा ही। यह लोकतंत्र की खूबी है। हम चुनाव पूरी तहजीब के साथ लड़ेंगे, जो लखनऊ की बहुत बड़ी धरोहर है, उसको भी हम कायम करेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ही लखनऊ सीट से नामांकन दाखिल किया है। लोकसभा चुनाव के लिए लखनऊ सीट पर मतदान छह मई को होगा।
गौरतलब है कि 6 अप्रैल को बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का हाथ थामा था। शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।