बदायूं: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सपा को नहीं पता कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी भूल की है। राजनाथ ने यहां दातागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मन में गांठ होने के बाद भी सपा को नहीं पता कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी भूल कर दी है। उसके सपा को परिणाम भुगतने ही होंगे।' पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों को नष्ट किये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 13वें दिन ही पाकिस्तान में घुस कर बदला ले लिया गया।
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सबूत मांगने लगे कि कितने आतंकी मारे, कितने कैम्प नष्ट किये.... एक-दो होते तो गिन लेते । इतने सारे थे कि कहाँ तक गिनते ... वायुसेना के जवानों का काम नहीं है कि लाशें गिनें।' राजनाथ ने कहा कि 2009 से सैनिक बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग कर रहे थे लेकिन उनको जैकेट नहीं दी गई।
उन्होंने कहा, 'जैसे ही यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पता चली, उन्होंने तुरंत कहा कि हमारे सेना के जवानों को जैकेट मुहैया करायी जाये और हमने एक लाख छियासी हजार जैकेट सैनिकों को दीं।'