ताज़ा खबरें
विधानसभा में एंट्री रोकने के मुद्दे पर आतिशी ने राष्ट्रपति से मांगा समय
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

रामपुर: पूर्व मंत्री एवं रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां भी बजरंग बली और अली के विवाद में कूद पड़े हैं। सीएम योगी के बजरंग बली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि अली भी हमारे हैं और बजरंग बली भी हमारे हैं। हम कहते हैं बजरंग-अली, जालिमों की ले लो बली। वह किला मैदान में जलसे को खिताब कर रहे थे।

आजम खां ने कहा कि मोदी और योगी को चुनाव में पाकिस्तान और मुसलमान के सिवा कुछ याद नहीं आ रहा है। हनुमान जी की भी जाति बताई जाती है, लेकिन अब बजरंग और अली मिलकर जालिमों की सियासी बलि लेंगे। उन्होंने कहा कि पाक पीएम इमरान खान चुनाव में मोदी की भलाई चाहते हैं, इस दोस्ती को देश जानना चाहता है। प्रधानमंत्री इस रिश्ते को साफ करें।

कार्यक्रम में विधायक अब्दुल्ला आजम, जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार अजहर खां, फसाहत खां शानू आदि शामिल रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख