बरेली: पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी वरुण गाँधी ने कहा है कि उनके परिवार से भी कुछ लोग प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन जो सम्मान नरेन्द्र मोदी ने देश को दिलाया है वह सम्मान किसी प्रधानमंत्री ने देश को नहीं दिलाया। गांधी ने बहेड़ी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीपी सिंह भी राजा थे,नरसिम्हा राव भी बड़े आदमी थे, अटल जी सामान्य परिवार से थे, लेकिन उन्होंने इस तरह की गरीबी नहीं देखी थी। मोदी जी तो सामान्य से भी कमजोर परिवार से थे और उन्होंने गरीबी नजदीक से देखी है।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार से भी कुछ लोग प्रधानमंत्री हुए है, लेकिन जो सम्मान देश को मोदी ने दिलाया है वो सम्मान किसी भी प्रधानमंत्री ने देश को नहीं दिलाया। गांधी ने कहा कि पांच साल में मोदी के ऊपर बेईमानी का एक भी धब्बा नहीं लगा है। उन्होंने कहा, ''आप जानते है कि राजनीति कितनी गंदी चीज है और इसमें छह माह में ही आरोप लग जाते है लेकिन मोदी पर कोई आरोप नहीं है।"
11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होने हैं चुनाव
चुनाव आयोग ने बीते 10 मार्च को लोकसभा और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई। जो कि 23 मई को मतगणना के बाद 27 मई को पूरी होगी।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 19 मार्च को अधिसूचना जारी हो गई। जबकि तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान की अधिसूचना 28 मार्च को जारी हुई। इसी तरह चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये दो अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई।
पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को होने वाले मतदान के लिये दस अप्रैल को, छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिये 16 अप्रैल को और सातवें व अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिये 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी।