ताज़ा खबरें
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सात अप्रैल को देवबंद सहारनपुर में संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मायावती इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सात अप्रैल को अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से चार्टर विमान से सरसावां एयरपोर्ट सहारनपुर जाएंगी। वहां एयरपोर्ट से वह हेलीकॉप्टर से जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज देवबंद के पास स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगी और सभा को संबोधित करेंगी। पुलिस मुख्यालय को उन्होंने अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है।

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया । इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगड़ा बनाम पिछड़ा में जंग छेड़ने के संकेत दिए।

पार्टी का विजन डॉकुमेंट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 10 फीसदी सामान्य वर्ग के लोग 60 फीसदी राष्ट्रीय संपत्ति पर काबिज हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख