लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में गरीबी व बेरोजगारी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। पिछले तीस चालीस साल में दूसरे देश किस तरह विकसित हो गये। देश को पीछे ले जाने के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। अखिलेश ने बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। भाजपा ने कर्ज माफी और किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया, लेकिन किसान बदहाल हो गये। समाजवादी पार्टी गरीबों को खुशहाल रखने के लिए बड़ा पैकेज तैयार करने के लिए अध्ययन करवा रही है। बगल में बैठे आजम खां का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जितना अन्याय आजम खां के साथ भाजपा ने किया है, उतना कोई नहीं कर सकता है। आजम के लाइसेंस कैंसिल किया तो मुख्यमंत्री का भी होना चाहिए।
पीएम पर साधा निशाना
अखिलेश ने 'स्पेस पावर'को पीएम नरेंद्र मोदी के दावे पर तंज किया। अपने ट्वीट में कहा कि आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया।
डीआरडीओ और इसरो को बधाई, यह आपकी सफलता है। भारत को और सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद। अखिलेश ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटे जाने पर कहा कि बीजेपी के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा ‘‘ आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया ।’’ प्रधानमंत्री के उद्बोधन का टेलिविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद सपा अध्यक्ष का ट्वीट आया । अखिलेश ने डीआरडीओ और इसरो को इस सफलता के लिए बधाई भी दी।
मोदी ने कहा, 'मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया ।' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है । अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी।
अगर मैं पीएम होता तो हमला करने में 40 सेकंड लगते: आजम खां
पुलवामा की घटना को लेकर आजम खां ने कहा मैं अगर पीएम होता तो 40 जवानों की शहीद होने पर 40 सेकेंड की देरी नहीं करता। तुरंत कार्यवाही करता। आजम ने कहा कि यूपी में मेरे विश्वविद्यालय को बर्बाद किया जा रहा है। जल निगम की भर्ती को रोक लगा दी। एसआईटी की तलवार आज भी मेरे ऊपर लटकी है। रामपुर में अपने मुकाबले भाजपा की ओर से जयाप्रदा के आने के संबंधी सवाल पर आजम ने कहा कि अब भाजपा को आयातित प्रत्याशी की जरूरत पड़ रही है।