नई दिल्ली: कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए देर रात 35 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 9, तमिलनाडु से 8, छत्तीसगढ़ से 4, जम्मू-कश्मीर से 3, महाराष्ट से 5, ओडिशा से 2, तेलंगाना से 1, त्रिपुरा से 2 और पुडुचेरी से 1 उम्मीदवार की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की सीट बदल दी गई है और उन्हें मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से उतारा गया है। मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को राज बब्बर की जगह मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
दरअसल, राज बब्बर आगरा संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दो बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। आगरा की सीट सुरक्षित होने के बाद बब्बर ने कांग्रेस के टिकट पर फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव को हराया था। बब्बर इस संसदीस क्षेत्र के टुंडला के मूल निवासी हैं। फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर को चुनाव लड़ाने की कांग्रेस नेतृत्व से मांग की जा रही थी। फतेहपुर सीकरी आगरा जिले की दूसरी लोकसभा सीट है। सोशल मीड़िया पर उनकी उम्मीदवारी की पहले ही चर्चा शुरू हो चुकी थी। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद बाबूलाल का टिकट काट कर नये चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा है। उधर, गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते की है। बसपा ने जाट बाहुल्य इस संसदीय क्षेत्र से राजवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक समय बसपा प्रमुख मायावती के भरोसेमंद रहे और पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बिजनौर से उम्मीदवार बनाया गया है। पहले बिजनौर से इंदिरा भट्टी को उम्मीदवार घोषित किया गया था।उत्तर प्रदेश में हाथरस से त्रिलोकी राम दिवाकर, आगरा से प्रीता हरित, बरेली से प्रवीण एरोन, हरदोई से बीरेंद्र कुमार वर्मा, बांदा से बालकुमार पटेल और कौशांबी से गिरीश चंद पासी को टिकट दिया गया है।
तेलंगाना की खम्मम सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए छह बार में कुल 148 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।