गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पूरे देश में चौकीदार की धूम है। चौकीदार चौकन्ना होगा तो चोर सशंकित जरूर होगा। स्वाभाविक रूप से हर देशभक्त और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक अपने आप में चौकीदार है। वह एक योगी के नाते धर्म, समाज और संस्कृति के तो मुख्यमंत्री के रूप में संविधान और जनता के चौकीदार हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब के चौकन्ना रहने से, चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर देश का हर कर्तव्यनिष्ठ नागरिक, जो अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सचेत और चौकन्ना होकर के देश और समाज की सेवा कर रहा है, उससे चोर सशंकित हैं। वे चोर जो देश और प्रदेश के संसाधनों पर डकैती डालते थे, लूट-खसोट करते थे। स्वाभाविक रूप से उन्हें कष्ट अवश्य हो रहा होगा, क्योंकि उनके सारे कारनामे एक-एक कर बाहर लाए गए। उनकी लूट-खसोट को पूरी तरह सख्ती के साथ रोका गया है।
योगी ने कटाक्ष किया, 'वह मायावती जी के इस कष्ट को समझ सकते हैं। प्रदेश के लोग भी उनके इस कष्ट को समझ सकते हैं।' उन्होंने अपने शासनकाल में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए थे, उन्हें रोका गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बताएं कि वह योगी हैं या जनसेवक या चौकीदार?