ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने इटावा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने पुलवामा हमले को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स दुखी हैं, वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बस में भेज दिया, ये साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी, तब इसकी जांच होगी। उस समय बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव सैफई में कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलने पहुंचे।

यहां महासचिव रामगोपाल, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव सहित सैकड़ों नेता सैफई में मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित किया। अपने संबोधन में अखिलेश ने फिरोजाबाद की सीट जीतने के लिए कार्यकताओं पर जोर दिया। यहां शिवपाल और अखिलेश का अलग-अलग मंच लगा था। इससे पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि, पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा है।

भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। हरिप्रसाद ने कहा था, ‘‘पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी।’’

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। उस वक्त केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने हरिप्रसाद के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि यह सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख