ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता चन्द्र प्रकाश मिश्रा बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मिश्रा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा तथा स्मृति ईरानी की मौजूदगी में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मिश्रा ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के विरुद्ध 16.85 प्रतिशत वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे।

पार्टी में मिश्रा का स्वागत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमेठी के चहुंमुखी विकास को देखते हुए मिश्रा ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। आपको बात दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार शाम को हो रही है जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श होगा और पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को भी बैठक हुई थी। बुधवार भाजपा सीईसी की यह तीसरी बैठक होने जा रही है। इन बैठकों में भाजपा ने सात पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी इससे पहले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख