ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट बरकरार रहेगी। इस बारे में गुरुवार को गुजरात हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला आ गया है। जकिया जाफरी की याचिका पर कोर्ट आदेश जारी किया है।

गुजरात हाई कोर्ट ने जकिया जाफरी की याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया। कोर्ट ने आदेश में कहा कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों की दोबारा जाँच नहीं होगी। इसमें 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को विशेष जांच दल द्वारा दी गयी क्लीन चिट को बरकरार रखने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गयी थी। न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी के सामने इस याचिका पर सुनवाई इस साल तीन जुलाई को पूरी हुई थी।

दिवंगत पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सिटीजन फार जस्टिस एंड पीस’ ने दंगों के पीछे ‘बड़ी आपराधिक साजिश’ के आरोपों के संबंध में मोदी और अन्य को एसआईटी द्वारा दी गयी क्लीन चिट को बरकरार रखने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ आपराधिक पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में विकास देखने के लिये उन्हें गुजराती चश्मा पहनना होगा वो इटली के चश्मे से नहीं दिखाई देगा। राज्य में विधानसभा चुनाव दिसंबर तक होने हैं और वहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। हाल ही में पार्टी के प्रचार के दौरान भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी।

राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने एक के बाद एक, इतने झूठ बोले की विकास पागल हो गया है। अब इसे इलाज की जरूरत है। पोरबंदर में गुजरात गौरव यात्रा के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल को गुजराती चश्मा पहनने की जरूरत है, जो इटली में ना बनी हो। इसके बाद ही उनको गुजरात में विकास दिखाई देगा।

अगर राहुल को गुजरात के सपने आते हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए इटली नहीं पोरबंदर आना पडेगा।' अमित शाह ने लौह पुरुष सरकार वल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान करमसद से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है।

अहमदाबाद: गुजरात में दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनाव होगा। ये कहना है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के पोरबंदर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही। गुजरात में भले ही चुनाव आयोग ने अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। 

भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां सिद्दत से चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी कड़ी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अपने दूसरे चरण की शुरुआत 9 अक्टूबर से करने जा रहे हैं। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में गुजरात विधान सभा चुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि 22 जनवरी 2018 को मौजूदा गुजरात विधान सभा का कार्यकाल है। बताया जा रहा है कि 9 से 11 अक्टूबर के बीच राहुल गांधी गुजरात का दौरा करेंगे। राहुल गांधी अपने इस तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत नवसारगंज से शुरू करेंगे।

अहमदाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के करमसद से आज (रविवार) 'गुजरात गौरव यात्रा' की शुरूआत की। गौरतलब है कि करमसद लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पलेट का जन्म स्थान है। यहीं से शाह ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। गुजरात गौरव यात्रा 1 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।

इस दौरान कुल 138 जन सभाओं को संबोधित किया जाएगा। यात्रा के दो रूट होंगे। इनमें से एक रूट को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल लीड करेंगे, जबकि दूसरे रूट को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष वघानी लीड करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रैलियों में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी के गुजरात प्रभारी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इस यात्रा का समापन अहमदाबाद में होगा, जहां समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिस्सा लेंगे। शाह ने ट्वीट किया है, सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से आज भाजपा की विकास यात्रा गुजरात गौरव यात्रा प्रारंभ हो गई ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख