ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधी नगर में आईआईटी (आईआईटी) के कैंपस का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले 300 साल में जितना टेक्नोलॉजी विकास नहीं हुआ, उतना 50 सालों में हुआ है। टेक्नोलॉजी आज जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। इसी को देखते हुए समाज के हर उम्र के लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वाधीनता के बाद साक्षरता पर जोर दिया था, अब लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य है कि परिवार के किसी एक सदस्य को डिजिटली साक्षर बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें ध्यान रखना होगा की देश में डिजिटल डिवाइड पैदा न हो। डिजिटल डिवाइड होने से समाज में बड़ा असंतुलन पैदा हो जाएगा।

पीएम मोदी ने उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि घर में बच्चों को रिमोट से टीवी का चैनल बदलता देख बुजुर्ग भी ऐसा करना सीख जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार 'जेएएम' फॉर्मूले पर काम कर रही है। जे मतलब जनधन बैंक खाता, ए का मतलब आधार और एम का अर्थ है मोबाइल। सरकार की कोशिश है कि देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए सभी को जेएएम से जोड़ा जा रहा है।

जामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर से अपने गुजरात दौरे का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने दर्शन और पूजा की। मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने द्वारका और ओखा को जोड़ने वाले एक पुल का शिलान्यास भी किया।

पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। जामनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वडनगर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पड़ाव जामनगर है।

पीएम मोदी ने द्वारका में बोलते हुए कहा कि तटों की सुरक्षा के लिए द्वारका में मरीन पुलिस रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने यहां यह भी कहा कि इसी सेंटर में ही मरीन पुलिस को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। पीएम मोदी ने इस दौरान जीएसटी का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि शुक्रवार को जब सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी का ऐलान किया तो माहौल बिल्कुल दिवाली जैसा था।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पहले ही इस बात को कह चुकी थी कि जीएसटी लागू होने के पहले तीन माह के अंदर वह हर बातों पर नजर रखेगी। तीन माह बाद सरकार इसमें बदलाव करेगी और इसमें कुछ सुधार भी किया जाएगा।

गांधीनगर: हफ्ते भर पहले गुजरात के गांधीनगर में कुछ दलितों को मूछ रखने के लिए बेरहमी से पीटा गया था। जिसके बाद पुरे गुजरात का माहौल गर्म हो गया। उसी बीच लिम्बोद्रा गांव से एक और हमले की खबर आयी।

बताया गया कि इस हमले में युवक पर धारदार हथियार से हमला करके इसे जान से मारने की कोशिश की गयी। वहीँ इस मामले में आज नया मोड़ आ गया है। कथित पीड़ित ने आज बयान दिया है कि उसने मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ये सब खेल खुद रचा था।

दलितों के मूछ रखने पर पिटाई की दुसरी घटना ने गुजरात के चुनावी माहौल में एक गर्म मुद्दा दे दिया था, वहीं कथित पीड़ित के बयान ने मामला ही पलट दिया है। पीड़ित ने बताया कि उसने खुद दोस्तों के साथ मिलकर दुकान से ब्लेड खरीदी और उसके बाद दोस्तों से ही खुद पर ब्लेड से हमला करने को कहा। जिसके बाद उसने हमले की कहानी बना दी।

अहमदाबाद: कांग्रेस के एक विधायक को अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में उनकी रैली के दौरान एक व्यक्ति ने जूते की माला पहना दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, शहर के दरियापुर क्षेत्र से विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने इसको अधिक तवज्जो नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि ऐसी चीजें होंगी।

उन्होंने कहा कि उन्हें जूते की माला पहनाने वाला व्यक्ति एक समय में जुए का अड्डा चलाता था और वह अवैध कारोबार को बंद किये जाने से वह खफा था। उन्होंने कहा कि एक समय वह व्यक्ति उनका करीब था। वह उनके दोस्त की तरह था।

विधायक ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह जुए का अड्डा चलाता है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसका अवैध धंधा बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता जुए और शराब के अवैध धंधे के खिलाफ उनके रुख से वाकिफ है। शेख ने कहा कि उसने धमकी दी थी कि वह उन्हें जूते की माला पहनाएगा। उसकी धमकी के बावजूद उन्होंने अपना रास्ता नहीं बदला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख