ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव में रोज एक नया मोड़ आता नजर आ रहा है। राज्य की सत्ताधारी भाजपा में 15 दिन पहले शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पाटीदार नेताओं को बेवकूफ बना रही है। निखिल सवानी ने कहा है कि नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर जो आरोप लगाए है वह बिलकुर ठीक है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पाटीदार नेताओं को खरीदने की कोशिश कर रही है। निखिल ने कहा कि भाजपा पाटीदारों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र पटेल ने जो किया वो सही किया है।

आपको बता दें कि निखिल सवानी ने दो साल पहले हार्दिक पटेल का साथ छोड़ दिया था और कुछ दिन पहले ही वह भाजपा में शामिल हुए थे। निखिल ने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया। आरक्षण देना, आंदोलन में मारे गए लोगों को नौकरी नहीं दी, मुआवजा नहीं दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के सवाल पर निखिल ने कहा कि वो आज राहुल गांधी से मुलाकात की कोशिश करेंगे।

अहमदाबाद: गुजरात की राजनीति गरमा गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने पूरा जोर लगा दिया है और इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं। देर रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नरेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। मुझे पहले 10 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ क्या रिजर्व बैंक भी मुझे खरीद नहीं सकता।

नरेंद्र ने ये भी बताया कि उन्हें एक करोड़ रुपये की पहली किस्त 10 लाख रुपये दी जा चुकी है, जिस वक़्त नरेंद्र मीडिया के सामने इसका खुलासा कर रहे थे उस वक्त ये 10 लाख रुपये कैश लेकर आए थे।

भाजपा के नेता वरुण पटेल हाल ही में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके साथ रेशमा पटेल में भाजपा में शामिल हुई हैं। ये दोनों पाटीदार आंदोलन से लंबे समय से जुड़े थे। वहीं नरेंद्र पटेल पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के करीबी हैं और वे मेहसाणा से आंदोलन समिति के संयोजक हैं।

भावनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले पीएम मोदी एक बार फिर अपने गृहराज्य के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज के दौरे में सबसे पहले भावनगर पहुंचे। पीएम मोदी ने भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की 'रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ नए भारत, नए गुजरात की दिशा में अनमोल उपहार घोघा की धरती से पूरे हिन्दुस्तान को मिल रहा है। यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। सड़क मार्ग से दोनों शहरों के बीच की दूरी 310 किलोमीटर है और इस नौका सेवा से यह दूरी घट कर 30 किलोमीटर रह जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस सामान को सड़क के रास्ते ले जाने में डेढ़ रुपये का खर्च होता है, उसी सामान को जल मार्ग से ले जाने में 20-25 पैसे का खर्च आता है। सोचिए देश का कितना पेट्रोल-डीजल बचने जा रहा है, समय बचने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण के नाम पर रो रो फेरी सर्विस में अड़ंगा डाला गया था।

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने राजकोट (पश्चिम) सहित गुजरात में 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची शनिवार को घोषित कर दी। पार्टी ने कहा कि वह ऐसी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, जहां वह कमजोर है। राजकोट (पश्चिम) का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी कर रहे हैं। आप इस सीट से कारोबारी राजेश भट को उतार रही है।

दिल्ली के मंत्री और आप के गुजरात चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति में नामों को अंतिम रूप दिया गया। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। चुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं हुई है।

आप ने जिन निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उसमें अनिल वर्मा (बापूनगर), रमेश पटेल (उंझा), राजेश भट (राजकोट -पश्चिम), जे जे मेवाड़ा (दानिलिमडा), निमीशा खूंट (गोंडल), एम डी मंजरिया (लाठी), अर्जुन राठवा (छोटा उदयपुर), राजेंद्र पटेल (पाडरा), हनीफ जमादार (करजान), राजीव पांडे (परडी) और राम धादूक (कामरेज) का नाम है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख