ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही कांग्रेस को भी आरक्षण पर सोचने के लिए 7 नवंबर तक की मोहलत दी है। हालांकि, पाटिदार नेताओं और कांग्रेस के बीच सोमवार को हुई बैठक में कई बातों पर सहमति भी बनी। हालांकि, आरक्षण का मुद्दा अब भी बना हुआ है।

आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को लेकर अल्टीमेटम देने के बाद हार्दिक पटेल अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक ने कहा है, कि 3 नवंबर को सूरत में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा का वह ना ही समर्थन करेंगे और ना ही विरोध करेंगे।

हार्दिक पटेल ने सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा, कि 'कांग्रेस इस मसले पर कानूनी राय का इंतजार करने की बात कही है, वह भी उसका इंतजार करने के लिए तैयार हैं।' हार्दिक बोले, 'पाटीदार 7 नवंबर तक आरक्षण पर कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे।

उन्होंने कहा, ये भी कहा कि राहुल गांधी खुद इस मामले में बात करना चाहते हैं तो हम जाकर बात करेंगे।

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपना पूरा दम-खम लगा रही है। इसके साथ ही मतदान में बहुत कम समय बचा है और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसके लिए पार्टियां मतदाताओं को पैसों का भी लालच देने से पीछे नहीं हट रही हैं।

वड़ोदरा में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां भाजपा और कांग्रेस के दो पार्षद लोगों को नोट बांटते हुए कैमरे में कैद हुए। वड़ोदरा में रविवार को कांग्रेस पार्षद चिराग झावेरी कुछ लोगों को 50 रुपए के नोट साथ नारियल बांटते हुए नजर आए। हालांकि जिन लोगों को चिराग झावेरी ने नोट बांटे वो एक खास रंग की ड्रेस में लाइन लगाकर कुर्सियों पर बैठे हुए थे।

इसके अलावा भाजपा पार्षद कल्पेश पटेल भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में लिफाफे बांटते नजर आए। जानकारी के अनुसार, उन लिफाफों में नोट रखकर लोगों को दिए गए थे।

नई दिल्‍ली: गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा है कि पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक नेता से गठबंधन के संबंध में बातचीत चल रही है और उम्‍मीद है कि साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले अशोक गहलोत की हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्‍नेस मेवानी से अहमदाबाद में मुलाकात हुई थी। उसके बाद हार्दिक पटेल ने समर्थन के एवज में कांग्रेस से तीन नवंबर को पाटीदारों को आरक्षण के संबंध में अपना रुख स्‍पष्‍ट करने को कहा था।

इससे पहले गुजरात चुनाव में चर्चाओं का केंद्र बने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कांग्रेस से आरक्षण को लेकर सीधा सवाल पूछा। हार्दिक ने कांग्रेस से पूछा कि कांग्रेस पार्टी पाटीदारों को आरक्षण देने के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करें। हार्दिक ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी 3 नवंबर तक यह स्पष्ट करें कि वह पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी।

आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को राहुल गांधी के गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर की रैली में भाग लेने के दौरान हार्दिक पटेल से गुपचुप मुलाकात की खबरें आई थी।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में सिविल हॉस्पिटल में शुक्रवार रात 12 से शनिवार रात तक 9 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस बात की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने भी की है। मरने वाले सभी नवजात बच्चे आईसीयू में भर्ती थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉस्पिटल में 5 बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। तीन बच्चों को जन्मजात अस्थमा की परेशानी थी जिससे वे सांस नहीं ले पा रहे थे।

इसके अलावा एक बच्चे को मेकोनिया एस्पिरेशन सिंड्रोम (एक तरह की सांस की बीमारी) की शिकायत थी। फिलहाल हॉस्पिटल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि मृत बच्चों के परिजन हंगामे की स्थिति न बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख