ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वलसाड: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात दौरे के दौरान एक चुनावी रैली को संबोंधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के पास पुलिस, आर्मी और सरकार है, जबकि हमारे पास केवल सच्चाई है।

वलसाड जिले के नाना पोन्धा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी के पास पुलिस और आर्मी है। गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा की सरकार है, जबकि हमारे पास केवल सच्चाई है।"

दक्षिणी गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे पास सिर्फ सच्चाई है और कुछ भी नहीं। झूठ कभी जीत नहीं सकता है, सिर्फ सच ही जीतता है।'

इससे पहले राहुल गांधी यूपी के रायबरेली में हुए एनटीपीसी हादसे में मरीजों का हाल जानने के बाद सीधे गुजरात पहुंचे थे। राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही होगी।

नई दिल्ली: युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि वह आगामी गुजरात चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे क्योंकि पार्टी खुलकर पाटीदार समुदाय की मांगों का समर्थन कर रही है। कुछ दिन पहले ही हार्दिक ने कांग्रेस को अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि अगर वह सत्ता में आई तो पाटीदारों को कोटा कैसे देगी।

बाद में अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं और पाटीदार समुदाय के नेताओं के बीच मुलाकात भी हुई थी। कांग्रेस ने अल्टीमेटम पर जवाब देते हुए कहा था कि यदि वह सत्ता में आती है तो इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर उचित कदम उठाएगी।

सीधे तौर पर देखा जाए तो कांग्रेस ने हार्दिक की मांग पूरी नहीं की लेकिन हार्दिक अपने पादीदार समुदाय से लगातार भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील कर रहे हैं।

न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में हार्दिक ने कहा, "मैं अपने समुदाय से लगातर यह कह रहा हूं कि वो भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकें।"

भरूच: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक विरोधी भले ही ये कहें कि देश में उनके लिए क्रेज़ ख़त्म हो गया है लेकिन हक़ीकत तो कुछ और ही बयां कर रहा है। गुजरात के भरूच में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान जो कुछ हुआ उससे तो यही लगता है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए युवाओं में अब भी क्रेज़ बरकरार है।

दरअसल बुधवार को राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक युवती ने राहुल की गाड़ी पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी निकलवाई। युवती पहले गाड़ी को रुकवा कर उस पर चढ़ गई। बाद में उसने भीड़ में खड़े अपने किसी जानने वाले से फूलों का गुलदस्ता लिया और राहुल गांधी को भेंट किया।

युवती ने पहले राहुल गांधी के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी ली। सेल्फ़ी लेने के बाद वो युवती गाड़ी से नीचे उतर गई।

भरूच: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों तक दक्षिणी गुजरात के दौरे पर हैं। कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है। राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं।

जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है। पूरे समाज में दुख और मुश्किल है। सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है।

गुजरात में गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है। मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपए का लोन दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।

राहुल ने कहा कि सड़क पर आज नैनो नहीं दिखती है, ये गुजरात मॉडल है। गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया लेकिन फायदा नहीं हुआ। गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख