ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इतालिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हाल में हुए भर्ती परीक्षा पर्चा लीक मामले पर विरोध दर्ज कराने के लिये सोमवार को भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में घुस गए, जहां उनकी भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात भाजपा मुख्यालय 'कमलम' में हुई घटना के बाद गांधीनगर पुलिस ने इतालिया सहित 'आप' के 20 से अधिक सदस्यों को हिरासत में लिया। घटना के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं आप ने गुजरात पुलिसकर्मियों पर बर्बरता का आरोप लगाया है।

पुलिस उपाधीक्षक एमके राणा ने कहा कि इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती व स्थिति को नियंत्रित करती, भाजपा और आप कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई। इससे कई लोगों को सिर में चोट लग गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग घायल हुए।

आणंद (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही रसायन और उर्वरकों ने हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो लेकिन अब खेती को रसायन की प्रयोगशाला से निकालकर प्रकृति की प्रयोगशाला से जोड़ने का समय आ गया है और इस दिशा में कृषि से जुड़े प्राचीन ज्ञान को ना सिर्फ फिर से सीखने की जरूरत है बल्कि उसे आधुनिक समय के हिसाब से तराशने की भी आवश्यकता है।

प्राकृतिक खेती पर यहां आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि इस दिशा में नए सिरे से शोध करने होंगे और प्राचीन ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक सांचे में ढालना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती का सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को होगा और यदि वह प्राकृतिक खेती का रुख करेंगे तो उन्हें भी इसका लाभ होगा। उन्होंने सभी राज्यों से प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना से मौतों की संख्या करीब 10,000 बढ़ाई गई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का जो आंकड़ा अब तक 10,098 था, वह अब सुधार के बाद बढ़कर 19,964 हो गया है। गुजरात सरकार पर पहले भी कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा कम करके दिखाने का आरोप लगता रहा है। हालांकि गुजरात की भाजपा सरकार इससे इंकार करती रही है।

गुजरात सरकार ने कोरोना से हुई मौतों की यह संख्या ऐसे वक्त संशोधित की है, जब सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से हुईं मौतों पर मुआवजा न देने को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है।

सोमवार को पेश किए गए हलफनामे के मुताबिक सरकार को अब तक पीड़ित परिवारों की ओर से पचास हजार रूपए मुआवजे के लिए आवेदन मिले है, जिनका आंकड़ा 34,678 है। सरकार ने अब तक 19,964 लोगों को मुआवजा वितरित किया गया है। इस संशोधित आंकड़े से साफ है कि गुजरात में 19964 मौते हुई हैं। गुजरात के आंकड़े बढ़ने से देश में कुल मौतों का आंकड़ा दो फीसदी बढ़ गया है।

नई दिल्ली: 2002 गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ याचिका का एसआईटी और गुजरात सरकार ने विरोध किया है। दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जाकिया जाफरी के बड़ी साजिश के आरोपों को नकारा है। एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में एफआईआर या चार्जशीट दर्ज करने के लिए कोई आधार नहीं मिला। जाकिया की शिकायत पर गहन जांच की गई, लेकिन कोई सामग्री नहीं मिली। यहां तक कि स्टिंग की सामग्री को भी अदालत ने ठुकरा दिया है।

एसआईटी ने तीस्ता पर कढ़ाई को खौलाते रहने का आरोप लगाया

गुजरात सरकार और एसआईटी ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ पर कड़ाही को खौलाते रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने तीस्ता पर एनजीओ को मिले रुपयों में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए मामले को उछालते रहने का आरोप लगाया है। एसआईटी की ओर से पेश मुकुल रोहतगी ने जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच को बताया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख