ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर के रावपुरा इलाक़े में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद रविवार देर रात दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया। वडोदरा पुलिस के अनुसार, दो वाहन के टकराने के साथ शुरू हुए मामूली विवाद में देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया, इस दौरान पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते भीड़ के रूप में आए दंगाइयों ने वाहनों से तोड़फोड़ की और पास ही बने धार्मिक स्‍थल को भी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया पुलिस शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद से पुलिस ने दंगा करने के आरोप में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। करेलीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के रावपुरा इलाके में दुपहिया वाहनों की मामूली दुर्घटना के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि रावपुरा इलाके से सटे करेलीबाग इलाके में कुछ ही देर में दो समुदायों के लोग जमा हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।

नई दिल्ली: हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में बनाई जा रही भगवान की प्रतिमाओं में से यह दूसरे नंबर की है। मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में यह प्रतिमा स्थापित की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'सबका साथ, सबका प्रयास का उत्तम प्रमाण प्रभु राम की जीवन लीला भी है। जिसके हनुमानजी बहुत अहम सूत्र रहे हैं। सबका प्रयास की इसी भावना से आजादी के अमृत काल को हमें उज्जवल करना है, राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि के लिए जुटना है।' प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान श्री राम और भगवान हनुमान को देश के विकास कार्य और देश की सेवा के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा, 'हजारों वर्षों से बदलती स्थितियों के बावजूद भारत के अटल और अडिग रहने में हमारी सभ्यता और संस्कृति की बड़ी भूमिका रही है। हमारी आस्था और संस्कृति की धारा सद्भाव, समावेश, समभाव की है।'

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लगने शुरू हो गए हैं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की नाराजगी के बीच पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू ने पार्टी छोड़ दी है। आम आदमी पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है। कांग्रेस ने कुछ महीनों पहले ही इंद्रनील को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया था। इंद्रानिल के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, हम सब मिलकर गुजरात की जनता की इच्छाओं को साकार करेंगे। आप के नेताओं ने हार्दिक पटेल से भी संपर्क साधा है और उनसे बेहतर विकल्प की ओर आने की अपील की है।

मीडिया से बात करते हुए इंद्रनील ने कहा कि लोग भाजपा से ऊब चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की वापसी नहीं चाहते. आप कांग्रेस का बेहतर विकल्प बन सकती है। राजगुरू की गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने कहा, गुजरात की जनता नई पार्टी चाहती है, ऐसी पार्टी जो जनता के लिए काम करे, न कि अंदरूनी कलह में उलझी रहे। आप कांग्रेस औऱ भाजपा का बेहतर विकल्प साबित होगी।

अहमदाबाद: चुनाव लड़ने के संकेत देने के एक दिन बाद पाटीदार नेता और गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बुधवार को अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर उन्हें 'अनदेखा' करने का आरोप लगाया। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के एक मामले में हार्दिक को बड़ी राहत देते हुए उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने फैसले के बाद ट्वीट कर लिखा, "सिर्फ चुनाव लड़ना ही मेरा मकसद नहीं है, बल्कि गुजरात के लोगों की सेवा मजबूती से कर पाऊं यही मेरा उद्देश्य है। आज से तीन साल पहले एक झूठे मुकदमे में मुझे दो साल की सजा सुनाई थी, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने दो साल की सजा पर रोक लगाई है, मैं न्यायपालिका का हृदय से धन्यवाद करता हूं।"

हालांकि इस बीच कांग्रेस पर उन्हें "अनदेखा" करने का आरोप लगाते हुए हार्दिक ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "पार्टी में मेरी स्थिति उस नवविवाहित दूल्हे के जैसी है, जिसे नसबंदी से गुजरना पड़ा हो।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख