ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव भले ही अभी करीब 8 महीने दूर हों, लेकिन इसके लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के अन्य नेताओं के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक चली। बैठक में भाजपा के शीर्ष केंद्रीय नेता भी शामिल हुए। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कानून मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी और मुख्य सचिव कैलाशनाथन भी मौजूद थे। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई। हालांकि इस बैठक में क्या चर्चा हुई, इसको लेकर भाजपा की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। वहीं इस बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर निशाना साधा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से सवाल दागा कि क्या गुजरात में चुनाव की घोषणा के लिए अगले सप्ताह राज्य विधानसभा को भंग कर दिया जाएगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक ट्वीट में सवाल किया कि क्या भाजपा उनकी पार्टी से इतनी डरी हुई है कि वह राज्य में तय समय से बहुत पहले चुनाव कराने की योजना बना रही है।

अहमदाबाद: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है, जिससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद हुई है। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि तटरक्षक बल को पाकिस्तानी नौका पर कुछ गोलियां चलानी पड़ीं क्योंकि इंटरसेप्टर पोत द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद वह भागने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसमें नौका के चालक दल के दो से तीन सदस्य मामूली रूप से घायल हो गए।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नौका ‘अल हज' को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर चेतावनी दी और उसे पकड़ लिया। अधिकारियों को नौका में 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी नौका और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया।

राजकोट: गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार नेता नरेश पटेल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की थी, हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वह किस राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं, इसे लेकर उन्होंने अंतिम फैसला नहीं किया है। नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पाटीदार नेता ने कहा कि श्री खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जनता के बीच एक सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिसके आधार पर वह फैसला करेंगे कि किस पार्टी के साथ जुड़ना है।

कांग्रेस में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार

नरेश पटेल श्री खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख हैं। पटेल का कहना है कि तीनों दलों- कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी- के नेताओं ने उनसे मुलाकात की है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व को दिसंबर में प्रस्तावित गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने का सुझाव दिया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल एक बार फिर पार्टी नेतृत्व और गुजरात कांग्रेस इकाई पर हमला बोला है। हार्दिक पटेल के इन नए संकेतों से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हैं। पटेल ने आरोप लगाया है कि पार्टी नेतृत्व उन्हें दरकिनार कर रहा है। पिछले तीन सालों से पार्टी से वो लगातार शिकायत कर रहे हैं। अब गुजरात चुनाव के ठीक पहले भाजपा की तारीफ कर उन्होंने पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाला संदेश भेजा है। पाटीदार समुदाय के प्रभावशाली नेता हार्दिक पटेल ने हालांकि इस बात से इंकार किया है कि वो भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ अच्छी बाते हैं, जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए। हालांकि कभी भाजपा सरकार के दौरान हार्दिक पटेल ने पाटीदार समुदाय को आरक्षण के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ा था।

हार्दिक पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "भाजपा ने हाल ही में कुछ राजनीतिक फैसले लिए हैं, हमें यह स्वीकारना होगा कि उन्हें ऐसे कदम उठाने की ताकत है। उनका पक्ष लिए बिना या प्रशंसा किए बिना हम कम से कम इस सच्चाई को स्वीकार कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख