ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने असम पुलिस की तरफ से अपनी गिरफ्तारी मामले में अब केंद्र सरकार पर हमला बोला है। महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ के मामले में भी अदालती आदेश के बाद जिग्नेश मेवाणी जेल से बाहर आ गए हैं। जिग्नेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएमओ में बैठे कुछ भक्तों के द्वारा मेरे ऊपर एफआईआर की गई। मेवाणी ने कहा कि ये है 56 इंच की कायरता, ये है 56 इंच की बुजदिली, जो मेरे खिलाफ अधिकारियों ने एक महिला का इस्तेमाल फर्जी मामला दर्ज करने के लिए किया। जेल से बाहर आते ही उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। सोमवार को कांग्रेस दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर से पुष्पा स्टाइल में इशारा करते हुए कहा कि फ्लावर नहीं, फायर है, झुकेगा नहीं।

मेवाणी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि गुजरात में पेपर लीक, बड़ी ड्रग्स की बरामदगी आदि के मामले में कोई जाँच नहीं हुई, पूछताछ नहीं। एक महिला भाजपा मंत्री पर बलात्कार का आरोप लगाती है पर कोई एफआईआर नहीं, लेकिन एक ट्वीट पर मेरे ख़िलाफ़ एफआईआर और गिरफ़्तारी- ये क्या बताया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच सोमवार को अपने ट्विटर प्रोफाइल से अपना पदनाम और पार्टी का चुनाव चिह्न ‘हाथ' हटा दिया। पटेल ने कुछ दिन पहले पार्टी के राज्य नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जताई थी। गुजरात में नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के आंदोलन की अगुवाई करने वाले पटेल ने ट्विटर पर अपने नए प्रोफाइल में खुद को ‘‘गौरवान्वित भारतीय देशभक्त'' बताया है।

बताते चलें कि हाल ही में गुजरात कांग्रेस ने मतभेदों को सुलझाने के लिए अपने कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल को बातचीत का आमंत्रण दिया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के प्रमुख जगदीश ठाकोर ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी थी।

गौरतलब है कि पटेल ने हाल ही में सार्वजनिक तौर पर पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सराहना की थी।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वहां सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों के नेता सक्रिय हो चुके हैं लेकिन राजनीतिक विश्लेषक गुजरात में कांग्रेस की भूमिका को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। इसी बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज

दरअसल, एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेता गुजरात में सक्रिय नजर आ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस अभी भी चुनावी रणनीति में पीछे दिख रही है। रविवार को गुजरात में आदिवासी महासम्मेलन में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल पर हमला बोलते हुए कहा कि सीआर पाटिल महाराष्ट्र के हैं और गुजरात को चलाने के लिए भाजपा को 6.50 करोड़ गुजरातियों में से कोई काबिल आदमी नहीं मिला। इस पर सीआर पाटिल ने भी जवाबी हमला किया।

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में बदलाव का एलान किया। उन्होंने कहा कि हमने जो शासन मॉडल पेश किया है, वो पंजाब में बेहद सफल रहा। गुजरात के भरूच में दिल्ली के स्कूलों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में स्कूलों की स्थिति वास्तव में खराब है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 6,000 सरकारी स्कूल हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है। कई अन्य जर्जर स्थिति में हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बाधित हो गया है। हम इस भविष्य को बदल सकते हैं। जिस तरह से हमने दिल्ली में स्कूल को बदला है।

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक हो रहे हैं। राज्य इन मामलों में विश्व रिकॉर्ड बना रहा है। गुजरात के सीएम को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बिना पेपर लीक के एक भी परीक्षा आयोजित करने की चुनौती देता हूं। केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे एक मौका दो अगर मैं स्कूलों को सुधार नहीं पाया तो आप मुझे उखाड़ फेंकना। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में 4 लाख छात्र निजी स्कूलों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में स्थानांतरित हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख