ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हार्टिक पटेल ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा, "आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।"

दरअसल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीते कुछ समय से नाराज चल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के सामने अपनी नाराजगी की बात को खुलकर रखा था। इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्रीय आलाकमान को इससे अवगत भी कराया था। लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। इस दौरान हार्दिक ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस व कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम हटा दिया था। इसके बाद से ही उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी।

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने धन शोधन मामले में हाल में गिरफ्तार की गईं झारखंड काडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री की तस्वीर साझा करने के मामले में फिल्मकार अविनाश दास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अहमदाबाद पुलिस के ‘डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच' के पुलिस अधीक्षक एच एम व्यास ने बताया कि दास (46) ने आठ मई को अपने ट्विटर खाते पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें पांच साल पहले हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शाह और सिंघल साथ दिख रहे हैं, लेकिन दास ने लोगों को गुमराह करने और मंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे ट्वीट किया।

अधिकारी ने बताया कि दास के खिलाफ अपने फेसबुक खाते पर 17 मार्च को छेड़छाड़ की गई एक ऐसी तस्वीर साझा करके राष्ट्रध्वज का अपमान करने के आरोप में भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक महिला तिरंगा पहने दिख रही है। उन्होंने बताया कि ट्विटर पर आठ मई को साझा की गई तस्वीर के मामले में दास के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 (धोखाधड़ी) और आईटी कानून की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

राजकोट: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। राज्‍य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। अपने संबोधन में केजरीवाल ने राज्‍य की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में भाजपा पिछले 27 साल से सत्‍ता में है लेकिन यहां स्‍कूलों की दशा नहीं बदली। 'आप' संयोजक ने कहा, 'भारी संख्या में आये सभी लोगो का मेरा नमस्कार। सबसे पहले शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आप इतनी दूर से आये। आजकल गुजरात के घर घर के अंदर आम आदमी पार्टी (आप) की चर्चा है।

उन्‍होंने कहा, 'मुझे दिल्ली और पंजाब के लोग प्यार करते हैं। अब मुझे खुशी है कि गुजरात के लोग भी मुझे प्यार करने लगे है। गुजरात के कई लोग मुझसे दिल्ली में मिलने आते हैं। एक बूढ़ी अम्मा आईं। मेरे कान में बोलीं बेटा अयोध्या जानते हो। मैंने कहा वही अयोध्या जहां रामजी का मंदिर है। बूढ़ी अम्मा ने कहा मैं बहुत गरीब हूं और मेरा अयोध्या जाने का मन है। मैंने कहा सबको अयोध्या भेजेंगे। एसी ट्रेन से भेजेंगे, एसी होटल में रखेंगे।'

मेहसाणा: जिग्नेश मेवाणी को अदालत से झटका लगा है। गुजरात की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को निर्दलीय विधायक को बिना अनुमति के 'आजादी मार्च' आयोजित करने के पांच साल पुराने मामले में दोषी ठहराया है और उन्हें तीन महीने की कैद की सजा सुनाई गयी है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेए परमार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143 के तहत जिग्नेश मेवाणी और एनसीपी पदाधिकारी रेशमा पटेल और जिग्नेश मेवाणी के राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के कुछ सदस्यों सहित नौ अन्य को गैरकानूनी सभा में हिस्सा लेने का दोषी बताते हुए सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि मेहसाणा 'ए' डिवीजन पुलिस ने जुलाई 2017 में बिना अनुमति के बनासकांठा जिले के मेहसाणा से धनेरा तक 'आजादी मार्च' निकालने के लिए जिग्नेश मेवाणी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

जानकारी के अनुसार एफआईआर में नामजद कुल 12 आरोपियों में से एक की मौत हो चुकी है। वहीं एक अन्य अभी फरार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख