ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: करीब एक दशक पहले भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी (आप) अब दिल्ली के साथ पंजाब में भी सत्ताधारी हो चुकी है। देश के दो राज्यों में सरकार बनाने के बाद अब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नजरें अब जिन सूबों पर है उनमें गुजरात सबसे अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे बड़े गढ़ में पार्टी 'झाड़ू' चलाने की कोशिश में जुटी है।

इसके लिए आप ने दिल्ली और पंजाब में जिताऊ साबित हुए फॉर्मुले को ही आजमाने जा रही है। गुजरात में भी केजरीवाल मुफ्त बिजली का दांव चल चलने जा रहे हैं। हालांकि, वह इससे कितना करंट पैदा कर पाएंगे यह सवाल आने वाला वक्त ही बताएगा, क्योंकि हाल ही में उत्तराखंड और गोवा जैसे राज्यों में यह दांव पूरी तरह बेअसर रहा है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले 'आप' ने बुधवार से गुजरात में मुफ्त बिजली की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है।

कच्छ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हिंसा के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलने के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम अब इलाहबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बन चुके हैं, वो फैसला करेंगे कि किसका घर तोड़ना है।

दरअसल, गुजरात के कच्छ में पहली बार रैली कर रहे असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाकर भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया गया। यह नफरत नहीं तो क्या है। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत को ताला लगा दिया जाए, क्योंकि जब मुख्यमंत्री तय करेंगे कि मुजरिम कौन है तो कोर्ट की क्या जरुरत है।

इतना ही नहीं ओवैसी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अजय टेनी का घर नहीं तोड़ा गया लेकिन फातिमा का तोड़ा गया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टी ने राज्य की नई टीम का एलान किया है। आम आदमी पार्टी ने किशोरभाई देसाई को पार्टी की गुजरात इकाई का अध्यक्ष चुना है जबकि मनोज सोरथिया को राज्य महासचिव नियुक्त किया है।

दरअसल, हाल ही में आम आदमी पार्टी ने अपनी गुजरात यूनिट को भंग कर दिया था। पार्टी सूत्रों का कहना था कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह फैसला लिया गया। नई लीडरशिप और नए नेताओं की टीम के जरिए ऊर्जा भरने का काम किया जाएगा। इसी कड़ी में अब पार्टी ने नई टीम का एलान किया है। इसके तहत किशोरभाई देसाई को राज्य अध्यक्ष (फ्रंटल संगठन) और मनोज सोरथिया को राज्य महासचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं इंद्रनील राजगुरु को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

कच्छ (गुजरात): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और सूरत में नगर निगम चुनावों के बाद से एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। गुजरात के भुज में पीसी के दौरान ओवैसी ने कहा, " हम गुजरात विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे। हालांकि, हमने अभी ये तय नहीं किया है कि कितनी सीटों पर लड़ना है। मेरा मानना है कि एआईएमआईएम गुजरात प्रमुख साबिर काबलीवाला इस संबंध में सही निर्णय लेंगे।"

मुस्लिम मतदाताओं का खासा प्रभाव

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के इरादे से गुजरात आए हैं। उन्होंने कहा, "हमारा उम्मीदवार भी भुज से खड़ा होगा।" बता दें कि राज्य के 182 विधानसभा सीटों में 25 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम मतदाता किसी भी राजनीतिक पार्टी का खेल बनाने या बिगाड़ने की ताकत रखते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख