ताज़ा खबरें
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: साल 2002 गुजरात दंगों में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच जाकिया जाफरी की याचिका पर फैसला सुनाएगी। बता दें कि पूरे मामले में नौ दिसंबर, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने मैराथन सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। दरअसल, 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी हत्याकांड में मारे गए कांग्रेस विधायक एहसान जाफरी की विधवा जकिया ने एसआईटी रिपोर्ट को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

रिपोर्ट में राज्य के उच्च पदाधिकारियों द्वारा गोधरा हत्याकांड के बाद सांप्रदायिक दंगे भड़काने में किसी भी "बड़ी साजिश" से इंकार किया गया है। साल 2017 में गुजरात हाईकोर्ट ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ जकिया की विरोध शिकायत को मजिस्ट्रेट द्वारा खारिज करने के खिलाफ उसकी चुनौती को खारिज कर दिया था।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध महाकाली मंदिर के ऊपर बनी दरगाह को उसकी देखरेख करने वालों की सहमति से स्थानांतरित किए जाने के बाद शनिवार को मंदिर के शिखर पर पताका फहराई। पीएम मोदी ने कहा कि महाकाली मंदिर में फहराई गई पताका न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाती है कि सदियां बीत जाने के बावजूद हमारी आस्था मजबूत है। उन्होंने कहा कि महाकाली मंदिर के ऊपर पांच सदियों तक, यहां तक कि आजादी के 75 वर्षों के दौरान भी पताका नहीं फहराई गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पावागढ़ पहाड़ी पर पुनर्विकसित कालिका माता मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज सदियों बाद पावागढ़ मंदिर में एक बार फिर से मंदिर के शिखर पर ध्वज फहरा रहा है। यह शिखर ध्वज केवल हमारी आस्था और आध्यात्म का ही प्रतीक नहीं है। यह शिखर ध्वज इस बात का भी प्रतीक है कि सदियां बदलती हैं, युग बदलते हैं, लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है।

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज जन्‍मदिन है। हीराबेन मोदी के 100वें जन्‍मदिन पर पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। हीराबेन मोदी के साथ ही यह दिन पीएम मोदी के लिए भी बेहद खास है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी मां को शुभकामनाएं दी। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी मां को प्रणाम करते और जमीन पर बैठे दिखाई दिए। पीएम मोदी कल ही अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी अलसुबह अपनी मां के आवास पर पहुंचे तो उन्‍होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और घर के अंदर चले गए।

साथ ही पीएम मोदी ने अपनी मां के जन्‍मद‍िन पर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।"

अहमदाबाद: करीब छह महीने तक सस्पेंस बनाए रखने के बाद प्रभावशाली पाटीदार नेता नरेश पटेल ने सक्रिय राजनीति में नहीं उतरने का एलान किया है। श्री खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख की ओर से गुरुवार को किए गए इस एलान से कांग्रेस की उम्मीदों को झटका लगा है। दिसंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी हुई थी। इस मुद्दे पर मंथन के लिए दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी थीं।

पटेल ने कहा कि युवा और महिलाएं उनके सक्रिय राजनीति में उतरने के पक्ष में हैं, लेकिन समुदाय के नेता पूरी तरह इसके खिलाफ हैं। पटेल ने राजकोट जिले में स्थित खोडलधाम में मीडिया से बातचीत में कहा, ''पाटीदार समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने मुझे कहा कि यदि मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल होता हूं तो हर समुदाय के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा। खोडलधाम के शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से संबंधित कई प्रॉजेक्ट्स अभी अधूरे हैं। मेरा लक्ष्य पहले इन प्रॉजेक्ट्स को पूरा करना है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख