ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

अहमदाबाद: गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से करीब 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत 376.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि अधिकारियों को चकमा देने के लिए हेरोइन की खेप को कपड़े के थान में छिपाकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत भेजा गया था और इसे पंजाब ले जाया जाना था।

भाटिया ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब पुलिस ने हाल ही में गुजरात एटीएस को एक सूचना दी थी कि करीब ढाई महीने पहले मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचे एक शिपिंग कंटेनर में मादक पदार्थ की खेप हो सकती है, जिसे पंजाब पहुंचाया जाना है। उन्होंने बताया, 'सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस की एक टीम पंजाब पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मुंद्रा पहुंची और बंदरगाह के पास एक माल आपूर्ति केंद्र पर रखे संदिग्ध कंटेनर का पता लगाया। यह 13 मई को यूएई के अजमान फ्री जोन से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा था।'

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले गुरुवार को विधायक जिग्नेश मेवानी समेत सात नेताओं को अपनी प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी समेत सात नेताओं को अपनी प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, मेवानी के अलावा, विधायक ललित कागाथरा, विधायक रित्विक मकवाना, विधायक अंबरीश डेर और विधायक हिम्मत सिंह पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

इनके अलावा कादिर पीरजादा और इंद्रविजय सिंह गोहिल को भी गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बता दें कि राज्य में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ तैयारी में जुटी हुई है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए भी कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है और शशिकांत सेंथिल को वार-रूम का प्रमुख बनाया गया है।

अहमदाबाद: दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) की निगाहें अब गुजरात पर है। दशकों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे बड़े गढ़ में 'झाड़ू' फेरने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक तरफ जहां संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ वह भाजपा विरोधी वोटरों को एकजुट करके अपनी ओर लाने की कोशिश में हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सत्ता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, हमें विपक्ष में नहीं बैठना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां 6988 पदाधिकारियों को ईमानदारी से लोगों की सेवा करने की शपथ दिलाई।

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना मत आप को दें। कांग्रेस को मत देकर बेकार न करें।

नई दिल्ली: साल 2002 गुजरात दंगों में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की। सुनावाई के दौरान कोर्ट ने राज्य के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट को बरकरार रखा। एसआईटी की क्लीन चिट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगी। कोर्ट ने 2002 दंगों के पीछे ‘बड़ी साजिश' की जांच से इंकार करते हुए दिवंगत कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी है। फैसला सुनाने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जाकिया की अपील में कोई मेरिट नहीं है।

बता दें कि पूरे मामले में नौ दिसंबर, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने मैराथन सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। दरअसल, 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी हत्याकांड में मारे गए कांग्रेस विधायक एहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने एसआईटी रिपोर्ट को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख