ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

अहमदाबादः उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायूमर्ति जे.बी. पारदीवाला ने शनिवार को कहा कि किसी न्यायिक अधिकारी का अदालत के अंदर और बाहर ऐसा आचरण होना चाहिए कि वह आलोचकों को नहीं उकसाए। साथ ही, न्यायाधीश बिना भय या पक्षपात के मामलों में फैसला करें। गुजरात में न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति पारदीवाला ने कहा कि न्यायाधीशों को सामाजिक बदलाव के बारे में जागरूक होना चाहिए और उनका कार्य जनता के लिए न्याय हासिल करना होना चाहिए।

न्यायमूर्ति पारदीवाला ने न्यायिक अधिकारियों को नींव का पत्थर करार दिया, जिनपर न्याय की पूरी इमारत टिकी हुई है। उन्होंने जिला न्यायपालिका के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे किसी भी कीमत पर भय और पक्षपात से बचें ताकि ‘नदी रूपी न्यायपालिक स्वच्छ‘ रहे। उन्होंने कहा, न्यायपालिका का सदस्य होने के नाते आप न्याय देने का पवित्र कार्य कर रहे हैं और इसलिए निरंतर मूल्यों के सिद्धांत का अनुपालन कानून के तहत धर्म की तरह किया जाना चाहिए।

सूरत: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा वोटरों को मुफ्त 'उपहार' देने को लेकर 'रेवड़ी' संबंधी पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी पर गुजरात में प्रचार के दौरान जवाब दिया है। गुजरात में इसी वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने आज सूरत में कहा, "कुछ लोग 'रेवड़ी' के बारे में बात कर रहे हैं ...जब 'रेवड़ी' लोगों को फ्री में बांटी जाती है तो इसे 'प्रसाद' कहा जाता है, लेकिन यह जब अपने दोस्‍तों और मंत्रियों को फ्री में दी जाती है तो उसे 'पाप' कहते हैं।"

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वादा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सूरत में एक बैठक में बिना किसी कटौती के निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी दे रहा हूं। अगर आपको कोई कमी दिखे, तो आप अगले चुनाव में ‘आप' को बेझिझक वोट ना दें। एक बार राज्य में सत्ता में आने के बाद हम सभी वादे पूरे करेंगे।''

मुंबई: गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मुंबई से हिरासत में लिया है। पुलिस के अधिकारी ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है। अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चूडास्मा ने कहा, ‘हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया है। हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है।'

अहमदाबाद अपराध शाखा ने दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज पहने एक महिला की एक अन्य तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट की थी। अविनाश दास ने पूजा सिंघल की तस्वीर को अमित शाह के साथ शेयर किया था। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दास ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका का विरोध करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गिराने की एक बड़ी साजिश में शामिल रही थीं।

गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल की ओर से सत्र न्यायालय में दाखिल किए गए एक हलफनामे में दावा किया गया है कि सीतलवाड़ 2002 के दंगों के बाद राज्य में भाजपा सरकार को गिराने के लिए दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के इशारे पर की गई एक बड़ी साजिश में शामिल थीं।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी. डी. ठक्कर ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के जवाब को रिकॉर्ड में लिया और जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

गुजरात पुलिस के विशेष जांच दल की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में कहा गया है कि जमानत की आवेदक सीतलवाड़ का इस बड़े षड़यंत्र को अंजाम देने का राजनीतिक उद्देश्य निर्वाचित सरकार को गिराना या अस्थिर करना था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख