ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

अहमदाबाद: गुजरात में इसी साल चुनाव होना है। चुनाव को लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक सभाओं का दौर जारी है। साथ ही नेताओं का दौरा भी जारी है। इसी क्रम में आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य के द्वारका शहर में एक सभा संबोधित की। सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, " आप सबको नमन करता हूं। आप सुबह से बैठे हैं। मैं आपका एहसान लौटा नहीं सकता। मुझे लोगों ने कहा कि ये लोग आपको बहुत प्यार करते हैं। अब चुनाव में आकर यह बीजेपी वाले मुझे गाली देंगे। गोपाल को देंगे, ईशुदाना को देंगे, गाली देने से क्या होगा? देश आगे नहीं बढ़ेगा। हम देश को नंबर 1 बनाने आए हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं राजनीति करने नही आया हूं. देश को नंबर-1 बनाना होगा। मैं काम गारंटी दे रहा हूं। अगर पूरा ना करूं तो अगली बार वोट मत देना। हर युवा के लिए इंतजाम करेंगे और 10 लाख सरकारी नौकरी तैयार करेंगे.।जब तक ये नहीं होगा तब तक 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे।

नई दिल्ली: गुजरात दंगों के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के आरोपों में जेल में बंद एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को आज भी बेल नहीं मिल पाई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार से तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ एफआईआर का आधार पूछा है। अदालत ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ आईपीसी की सामान्य धाराओं में ही मुकदमा दर्ज है और वह एक महिला हैं। ऐसे में वह राहत की अधिकार रखती हैं। अदालत ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ करीब दो महीने से हिरासत में हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई गंभीर मामला नहीं है। इस पर सरकार की ओर से पेश वकील तुषार मेहता ने कि शीर्ष अदालत को जमानत पर विचार से पहले हाई कोर्ट का फैसला भी देख लेना चाहिए।

अदालत ने शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई जारी रखने का फैसला लिया है। गुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार के खिलाफ 25 जून को केस दर्ज किया था।

नई दिल्ली: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली व दो अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। दरअसल साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी थी।

इस मामले के 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली तीन याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और एक अन्य व्यक्ति द्वारा दायर याचिकाओं पर विचार करने के लिए तैयार हो गया। वहीं चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच द्वारा आज ये सुनवाई की जानी है।

दरअसल मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (अली की ओर से) और अभिषेक सिंघवी (मोइत्रा की ओर से) और वकील अपर्णा भट की दलीलों के बाद मामले की सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की।

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में अपने उपमुख्यमंत्री और कथित शराब घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया के साथ प्रचार किया। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाभारत की एक कथा सुनाई और गुजरात चुनाव की तुलना महाभारत से की। उन्होंने कहा कि यह धर्मयुद्ध है। केजरीवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण उनके साथ हैं और जीत सच की होगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ऐसा लग रहा है गुजरात अब बदलाव मांग रहा है। इसलिए मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की रेड हुई। 27 साल के गंदे शासन बाद गुजरात विकल्प मांग रहा है। अब तक गुजरात के पास विकल्प नहीं था, अब ईमानदार विकल्प मिला है। गुजरात के लोग दिल्ली पंजाब की तरह काम चाहते हैं।''

आप संयोजक ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा, ''यह धर्म युद्ध है, महाभारत की तरह है। जब महाभारत शुरू हो गया, श्रीकृष्ण जी सोए हुए थे, उनसे मदद मांगने के लिए दुर्योधन और अर्जुन पहुंच गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख