ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को पंजाब के बाद गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी दी है। भाजपा को उसके सबसे बड़े गढ़ में चुनौती देने निकली 'आप' ने विधानसभा चुनाव से पहले राघव चड्ढा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले वह पंजाब में भी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

आप गुजरात के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई। इसमें लिखा गया है, ''राज्यसभा सांसद और युवा नेता राघव_चड्ढा को 'आप' गुजरात के सह-प्रभारी के रूप में आपकी नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं!'' गुजराती में इस ट्वीट के जवाब में राघव ने लिखा, ''मुझे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के योग्य समझने के लिए अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं अपनी जान की बाजी लगा दूंगा। गुजरात बदलाव चाहता है, बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था चाहता है। गुजरात को केजरीवाल की जरूरत है।''

'आप' गुजरात में काफी मेहनत कर रही है और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल के समय में लगातार दौरे करते हुए संगठन को मजबूत करने की कोशिश की है।

अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले लुभावने वादों की झड़ी लगाने के बाद सवाल यह उठने लगा है कि क्या राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी मतदाताओं को रिझाने तथा सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए ऐसी ही कुछ रियायतों की घोषणा करेगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही हैं, क्योंकि वे कुछ भी अपने जेब से नहीं दे रही हैं और इन वादों को आखिरकार करदाताओं के पैसों से ही पूरा किया जाएगा।

भाजपा ने अभी तक यही रुख अपनाया है कि वह लोगों को ‘मुफ्त की रेवड़ियां' बांटने की दौड़ने में शामिल नहीं है और उसने मतदाताओं को ‘आप' के वादों के झांसे में न आने को लेकर आगाह किया है।

‘आप' गुजरात की चुनावी राजनीति में अपेक्षाकृत नयी पार्टी है। उसका पूरा अभियान भाजपा को सत्ता से बाहर करने और साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए मतदाताओं से व्यापक पैमाने पर लुभावने वादे करने के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अहमदाबाद की एक अदालत ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। 2016 में दंगा भड़काने और भीड़ एकत्रित करने के आरोप में दर्ज हुए केस में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने मेवाणी समेत 19 लोगों को छह महीने साधारण कैद की सजा सुनाई है।

गुजरात यूनिवर्सिटी का नाम बदलने को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा को लेकर केस दर्ज किया गया था। इस केस में 20 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को विधायक जिग्नेश मेवाणी, सुबोध परमार, राकेश मेहरिया समेत 19 को 6 महीने जेल की सजा सुनाई।

कोर्ट ने पूरे मामले में दर्ज तीन केस में सजा सुनाई है। पहले केस में 6 महीने की जेल, दूसरे में 500 रुपए जुर्माना और तीसरे में 100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गुजरात यूनिवर्सिटी के पास पासपोर्ट ऑफिस रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई है। लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। जिस इमारत में ये हादसा हुआ है, उसका नाम एस्पायर-2 बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह एस्पायर-2 इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। तभी सातवीं मंजिल से मजदूरों से सवार एक लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट से मजदूरों को बाहर निकाला। राहत व बचाव कार्य में आसपास के लोगों ने भी मदद की। हादसे के बाद वहां मजदूरों की चीख-पुकार मच गई थी।

घायल की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर है। घायल का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख