ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नवसारी (गुजरात): नवसारी जिले में शनिवार को कथित तौर पर गुंडों द्वारा पीटे गए कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है, उसे पीटा जाता है और जेल भिजवा दिया जाता है। आदिवासी नेता ने आरोप लगाया है कि वह नवसारी के खेरगाम में सभा के लिए जा रहे थे, तभी जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की।

भाजपा वालों ने गालियां भी दीं

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत प्रमुख और गुंडों ने उनको जातिसूचक शब्द बोले और गालियां दीं। कहा, "तू आदिवासी होने के नाते एक नेता बन गया है। हम तुझे नहीं चलने नहीं देंगे।"

आदिवासी नेता की पिटाई के बाद शनिवार रात कांग्रेस विधायक के समर्थन में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शनकारियों ने जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 14 जिलों को जाम करने की चेतावनी दी है।

मीडिया से बात करते हुए, पटेल ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और जब मैं एक बैठक के लिए नवसारी के खेरगाम जा रहा था तो मुझे पीटा।

बता दें कि चार-पांच लोगों ने कल कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला किया, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। इसके बाद उन्हें पुलिस-प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि तीन दिनों के भीतर, दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शनिवार की रात प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख