ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

वडोदरा: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में नाम लिए बिना भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार प्रहार किया। दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की ओर से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर दिलाए गए शपथ के बाद से शुरू हुए विवाद में केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया।

वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शिरकत करते हुए केजरीवाल ने कहा उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों में भगवान का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये सभी कंस की औलाद हैं और इनका सफाया करने के लिए उनका जन्म हुआ है। दिल्ली के सीएम ने खुद को कट्टर हनुमान भक्त बताया और कहा कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ है।

वडोदरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बारिश में आप इतने घंटों से इंतजार कर रहे हैं। मौसम खराब की वजह से हम हेलीकाप्टर से उड़ नहीं पाए लेकिन आपसे मिलना था इसलिए हम तीन घंटे का सफ़र कर रोड से आएं हैं। दोस्तों आई लव यू टू।

उन्होंने आगे कहा, 'एक जरूरी बात करनी है आपसे, मैं देख रहा हूं जब से मेरा आज गुजरात आने का तय हुआ। इन लोगों ने गुजरात के शहरों में जगह-जगह पोस्टर और होडिंग्स मेरे खिलाफ लगाए। वो ठीक है। ये लोग मुझसे नफरत करते हैं। मुझे ये जो कहे ठीक है। लेकिन इन लोगों ने भगवान का अपमान किया है। इन्होने भगवान के खिलाफ इतने अपशब्द कहे हैं। मैं एक धार्मिक आदमी हूं. हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं। ये जितनी असुरी शक्तियां है वो मेरे खिलाफ इकठ्ठी हो गई हैं। सीएम ने आगे कहा, 'भगवान हमरे साथ हैं, लोग हमारे साथ है। जनता बदलाव चाहती है। इसलिए ये बौखलाए हुए हैं।'

वहीं, इससे पहले दाहोद में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर इशारों में कहा कि अगर गुंडई और भ्रष्टाचार चाहिए तो उनको वोट देना।

उन्होंने कहा, 'स्कूल-अस्पताल बनवाने हैं, तो मेरे पास आ जाना। मैं और भगवंत मान भी फक्कड़ आदमी हैं। पहले दिल्ली फिर पंजाब जीते अब गुजरात जीतेंगे। इनके बहुत बड़े नेता से पत्रकार ने पूछा कि इतने लोग बेरोजगार हैं तो उन्होंने कहा कि ये लोग निकम्मे हैं। मुझे गुस्सा आया कि इतना अहंकार कैसे आ गया है इनके अंदर। अरे निकम्मे हमारे नहीं तुम्हारे बच्चे हैं। हमारे बच्चों को मौका देकर देखो तुम्हारे बच्चों को पीछे छोड़ देंगे। 20,000 से ज्यादा सरकारी नौकरी 6 महीने में ही पंजाब में दे दी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख