भरुच: गुजरात के भरुच जिले में सोमवार तड़के एक केमिकल फैक्टरी में हुए शक्तिशाली विस्फोट से छह श्रमिकों की मौत हो गई। यह फैक्टरी दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। यह अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर है।
भरुच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि मारे गए छहों श्रमिक एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। इसमें तड़के करीब तीन बजे सॉल्वेंट संयंत्र में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद संयंत्र में आग लग गई। तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
भरूच में पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं। 23 फरवरी 2021 को ऐसे ही एक हादसे में 24 श्रमिक घायल हो गए थे। पंचमहल की एक कंपनी में सितंबर 2021 में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई थी।