अहमदाबाद: गुजरात में इस साल के आखिर यानी दिसंबर में चुनाव होने हैं। लिहाजा तमाम पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी है और अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए मत्थापच्ची कर रही है। इन सबके बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता आनंदीबेन पटेल में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बढ़ती उम्र के कारण अब वो चुनाव नहीं लड़ना चाहती है।
साथ ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से उनकी सीट से किसी नए चेहरे को मौका देने की भी अपील की है। साथ ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को लिखा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरा करूंगी। मैं जब तक जीवित रहूंगी, तब तक एक पार्टी कार्यकर्ता का रूप में काम करना जारी रखूंगी। आप सभी को धन्यवाद।
इससे पहले, पिछले सप्ताह अमित शाह ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने टिकट बंटवारे पर चर्चा की थी।
आनंदीबेन पटेल ने भाजपा में 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के मंत्री पद छोड़ने के सिस्टम के चलते पिछले साल गुजरात की सीएम पोस्ट से इस्तीफा दिया था। वे मोदी की करीबी मानी जाती हैं और गुजरात के सबसे ताकतवर पटेल समुदाय से आती हैं। पाटीदारों के अलावा आनंदीबेन राज्य के लाखों महिला मंडल, आशावर्कर, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं में भी खासी पकड़ रखती हैं।