ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (सोमवार) से एक बार फिर तीन दिन के गुजरात दौरे के लिए यहां पहुंच गए और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हवाई अड्डे पर ही एक अनौपचारिक बैठक की। वह आज ही खेडा जिले के हाथीजण सर्किल से नवसर्जन गुजरात यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे।

पार्टी के 11 अक्टूबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वह मध्य गुजरात के खेडा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, पंचमहाल और दाहोद जिलों का दौरा करेंगे। आज वह रात्रि विश्राम वडोदरा में करेंगे जबकि कल छोटा उदेपुर में। उनकी यात्रा का समापन फागवेल में एक सभा के साथ होगा।

गांधी की आज हवाई अड्डे पर अनौपचारिक बैठक में राज्यसभा सांसद अहमद पटेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी और अन्य नेता उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि इस साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के सिलसिले में इस यात्रा का पहला चरण गांधी ने 25 सितंबर को द्वारका से शुरू कर 27 सितंबर को राजकोट के जेतपुर से समाप्त किया था।

इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र क्षेत्र के पांच जिलों का व्यापक दौरा किया था तथा इस दौरान सभाओं और अन्य कार्यक्रमों में मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया था। गांधी जनसभाओं के अलावा बैठके, तथा छात्रों, महिलाओं, व्यापारियों और आदिवासी वर्ग के साथ संवाद भी करेंगे। वह रोजगार, महंगाई और आदिवासी मुद्दों आदि पर भी चर्चा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख