ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जामनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर से अपने गुजरात दौरे का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने दर्शन और पूजा की। मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने द्वारका और ओखा को जोड़ने वाले एक पुल का शिलान्यास भी किया।

पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। जामनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वडनगर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पड़ाव जामनगर है।

पीएम मोदी ने द्वारका में बोलते हुए कहा कि तटों की सुरक्षा के लिए द्वारका में मरीन पुलिस रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने यहां यह भी कहा कि इसी सेंटर में ही मरीन पुलिस को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। पीएम मोदी ने इस दौरान जीएसटी का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि शुक्रवार को जब सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी का ऐलान किया तो माहौल बिल्कुल दिवाली जैसा था।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पहले ही इस बात को कह चुकी थी कि जीएसटी लागू होने के पहले तीन माह के अंदर वह हर बातों पर नजर रखेगी। तीन माह बाद सरकार इसमें बदलाव करेगी और इसमें कुछ सुधार भी किया जाएगा।

साल 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात में अपने गांव वडनगर आ रहे हैं, जहां वो 8 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का वडनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे इस दौरान वो अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वडनगर में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री के पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई सोमाभाई दामोदर दास मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वडनगर आ रहे हैं और इसको लेकर बडनगर और आसपास के गांव बादरपुर, मोलीपुर समेत इस पूरे इलाके में खासा उत्साह है। वे देश की सेवा में लगे हैं और हम सभी का आशीर्वाद उनके साथ है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख