ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में विकास देखने के लिये उन्हें गुजराती चश्मा पहनना होगा वो इटली के चश्मे से नहीं दिखाई देगा। राज्य में विधानसभा चुनाव दिसंबर तक होने हैं और वहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। हाल ही में पार्टी के प्रचार के दौरान भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी।

राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने एक के बाद एक, इतने झूठ बोले की विकास पागल हो गया है। अब इसे इलाज की जरूरत है। पोरबंदर में गुजरात गौरव यात्रा के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल को गुजराती चश्मा पहनने की जरूरत है, जो इटली में ना बनी हो। इसके बाद ही उनको गुजरात में विकास दिखाई देगा।

अगर राहुल को गुजरात के सपने आते हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए इटली नहीं पोरबंदर आना पडेगा।' अमित शाह ने लौह पुरुष सरकार वल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान करमसद से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है।

यहां पर पटेलों का दबदबा है और राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान पटेलों को लुभाने की कोशिश की थी। इस समय पटेल यानि पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा से नाराज़ चल रहे हैं। अमित शाह इस यात्रा से पटेलों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव होना है और इस समय भाजपा के पास 118 विधायक हैं, और यहां पर पिछले 22 सालों से भाजपा सत्ता में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख