अहमदाबाद: गुजरात में दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनाव होगा। ये कहना है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के पोरबंदर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही। गुजरात में भले ही चुनाव आयोग ने अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है।
भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां सिद्दत से चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी कड़ी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अपने दूसरे चरण की शुरुआत 9 अक्टूबर से करने जा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में गुजरात विधान सभा चुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे। आपको बता दें कि 22 जनवरी 2018 को मौजूदा गुजरात विधान सभा का कार्यकाल है। बताया जा रहा है कि 9 से 11 अक्टूबर के बीच राहुल गांधी गुजरात का दौरा करेंगे। राहुल गांधी अपने इस तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत नवसारगंज से शुरू करेंगे।
राहुल गांधी मेहमदावाद से वडोदरा तक का दौरा करेंगे। आपको बता दें इससे पहले राहुल गांधी पिछले महीने 25 से 27 सितंबर के बीच गुजरात के कई इलाकों का दौरा कर वोटरों को रिझाने की कोशिश की थी। अपने इस दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था।