ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने आज कहा कि वह एक रोड शो करने के बाद दो अक्तूबर को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आप ने हाल में जमीनी स्थिति के आकलन के लिए विधानसभा की 182 सीटों में से 21 क्षेत्रों में बैठकें की। कुल 125 लोगों ने इन 21 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की।

विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की मंजूरी मिलने के बाद दो अक्तूबर को इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इससे पहले शहर में एक रोड शो भी किया जाएगा। रोड शो के साथ गुजरात में आप के चुनाव प्रभार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। 22 किलोमीटर लंबा यह रोड शो नरोदा से शुरू होकर आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म होगा।

इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने इस बात की घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव के लिए आप का टिकट पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का ट्रैक रिकार्ड साफ-सुथरा होना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख