द्वारका: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (सोमवार) से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। सूबे में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी से लाखों लोगों का कोरबार ठप हो गया, जीएसटी से देश में एक टैक्स नहीं 5 अलग-अलग टैक्स हैं। युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है। पूरे देश में किसानों का हाल ऐसा ही है। मोदी सरकार ने नोटबंदी करके किसानों की कमर तोड़ दी है।
वहीं इससे पहले पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके राहुल गांधी का स्वागत किया है। हार्दिक पटेल ने लिखा है कि-कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है।
तीन दिन का है राहुल का सौराष्ट्र का दौरा
राहुल गांधी सबसे पहले द्वारका में श्री कृष्ण मंदिर गए। द्वारकाधीश के दर्शन के बाद पुरोहित ने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए।
इन संदेशों के साथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि राहुल गांधी ने उसी परंपरा की आगे बढ़ाया। गुजरात दौरे के दौरान राहुल पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत सड़क के रास्ते सौराष्ट्र का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी कई रोड शो, जनसभाएं करेंगे। यहां राहुल किसानों से भी मिलेंगे। 26 सितंबर को राजकोट में व्यवसायियों और उद्योगपतियों से मिलेंगे। गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
वहीं कैलाश विजय वर्गीय ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी बताएं कि उन्हें हर 2-3 महीने में विदेश क्यों जाना पड़ रहा है।
वहीं एनसीपी के तारिक अनवर ने कहा कि गुजरात में भाजपा के खिलाफ माहौल है। गुजरात के लोग अब बदलाव चाहते हैं, अगर सही तरीके से कैंपेन हो तो राहुल गांधी को वहां सफलता मिल सकती है।