अहमदाबाद: भारतीय वायु सेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने अंतरिक्ष के इस्तेमाल के लिए व्यापक अंतर्राष्ट्रीय कानून को वक्त की जरूरत बताया है। गुजरात राष्ट्रीय विधि विविद्यालय की एयर एंड स्पेस लॉ एकेडमी के कार्यक्रम में वायु सेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिक्ष के इस्तेमाल का नियमन सुनिश्चत करने के लिए एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय कानून की जरूरत उभर रही है। सेना की ओर से जारी एक विग्यप्ति में कहा गया, अंतरिक्ष की संपत्ति पर निर्भरता में हो रही अत्याधिक वृद्धि के मद्देनजर, उन्होंने अंतरिक्ष के इस्तेमाल के नियमन को सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय कानून की रूपरेखा तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया।
विग्यप्ति में उन्होंने अंतरिक्ष के मलबे का प्रबंधन, नुकसान के प्रति जवाबदेही, भटके हुए उपग्रहों से होने वाली दुर्घटनाओं और उपग्रह आधारित हथियारों के इस्तेमाल जैसे मुद्दों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।