ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: धमतरी में आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस भेजा गया है। ये सभी 11 पुलिसवाले कांस्‍टेबल और हेड कांस्‍टेबल हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलन और अपनी मांगों से जुड़े पोस्ट फॉरवर्ड किए थे जिसके बाद प्रशासन इनके साथ सख्‍त नजर आ रहा है। इन 11 पुलिस वालो का दोष सिर्फ इतना है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी आंदोलन और अपनी मांगो से जुड़े पोस्ट को शेयर किए थे। पुलिस ने इस हरकत को धारा 311 का उल्लंघन माना है और द्रोह करने का आरोप लगाते हुए 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

एसपी ने पूछा है कि आखिर क्यों न आपको बर्खास्त कर दिया जाए. साथ ही साथ पुलिस अब सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी भी रख रही है। जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए चेतावनी दी है कि आगे भी कोई आंदोलन को सोशल मीडिया के जरिये भी चलाना चाहेगा। उस पर भी इसी तरह की कार्रवाई होगी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन भी किया, जिसमें ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रथम चरण की चेकिंग (एफएलसी) के लिए नियुक्ति प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। सुबह से शुरू हुई यह कार्यशाला देर शाम तक चली।

इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर बिश्नोई सहित उनके कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव ओ.पी. साहनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट की तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया।

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि किसी भी तरह की हिंसा और साजिश का एक ही जवाब, विकास है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास के दौरान भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित किया। मोदी ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण किया तथा केन्द्र सरकार की भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। मोदी ने इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री ने जयंती स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ हमारी सरकार की हर योजना देश के हर जन को सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान का जीवन देने के लिए है। यही बड़ी वजह है कि छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य हिस्सों में रिकार्ड संख्या में जवान मुख्यधारा और विकास से जुड़े हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं मानता हूं कि किसी भी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का एक ही जवाब है, विकास। विकास से विकसित हुआ विश्वास हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है।’’

अंबिकापुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के 55 साल के शासन के खराब रिकार्ड को लेकर रविवार को राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 65 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए शाह ने पिछले चार साल में केंद्र की भाजपा नीत सरकार द्वारा किए गए कामकाज का हिसाब मांगने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया। उन्होंने रैली में कहा कि रमन सिंह की सरकार छत्तीसगढ़ में सत्ता में कायम रहेगी और भाजपा राज्य में 90 में 65 सीट पर जीत हासिल करेगी। राज्य में भाजपा करीब 15 साल से सत्ता में है।

शाह ने कहा कि राहुल, आप हमारे चार साल का हिसाब क्यों मांग रहे हैं? हमें आपको लेखा जोखा देने की जरूरत नहीं। हम जब वोट मांगने लोगों के पास जाएंगे तब एक-एक चीज और एक-एक पैसे का हिसाब देंगे। उन्होंने कहा, आपके परिवार ने चार पीढ़ियों और 55 साल तक देश में शासन किया। कोई विकास क्यों नहीं हुआ?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख