ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

रायपुर: छत्तीसगढ़ का 'मिनी इंडिया' कहा जाने वाला भिलाई इस समय डेंगू से थरायार् हुआ है। शहर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 20 घंटों में यहां डेंगू से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही डेंगू से मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। इस्पात संयंत्र में आए तीन चीनी नागरिक भी डेंगू की चपेट में हैं। भिलाई के अलग-अलग अस्पतालों में 200 से ज्यादा डेंगू पीड़ित लोग इलाज करा रहे हैं, जबकि 270 से अधिक डेंगू संदिग्ध मरीज भी पाए गए हैं।

दुर्ग के एडीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है। भिलाई इस्पात संयंत्र के एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में चीन से आए तीन नागरिक भी डेंगू की चपेट में हैं। तीनों चीनी नागरिकों का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें डेंगू की पुष्टि होने पर गुरुवार की रात रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भतीर् कराया गया। उन्होंने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप में काम के लिए दस चीनी इंजीनियरों की टीम भिलाई में रह रही है। भिलाई के सूयार् विहार में टीम ठहरी है, इनमें से तीन को डेंगू हो गया है।

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को देश का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला करार देते हुए आरोप लगाया कि चौकीदार भागीदार बन गया है। पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बलात्कार की घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति ''पिछले तीन हजार सालों में इतनी खराब कभी नहीं रही और हर कोई भाजपा और एनडीए से पूछ रहा है कि 'अच्छे दिन कहां हैं?

कांग्रेसी नेता ने कहा कि मोदी द्वारा किसानों, युवाओं और गरीबों से किये गये वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने दो पत्रकारों के इस्तीफे को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और आरोप लगाया, ''जो सच सामने लाने का प्रयास करते हैं, उन्हें दबाया जा रहा है। गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी की इकाई के नवनिर्मित कार्यालय राजीव गांधी भवन का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा का एक अधिकारी घायल हो गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि यह घटना यहां से 500 किलोमीटर दूर कल तिमिलगुड़ा गांव के पास हुई जब कमांडो बटालियन ऑफ रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की एक टीम तलाश अभियान के लिए बाहर निकली थी। उन्होंने बताया कि जब गश्ती दल वापस अपने शिविर जा रहा था तब सहायक कमांडेंट के.जुंग का पैर वहां बिछी हुई आईईडी के ऊपर गलती से पड़ गया।

मीणा ने बताया कि कोबरा की 201वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट के पेट में चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि सहायता के लिए अतिरिक्त कर्मियों को मौके पर भेजा गया और घायल अधिकारी को चिंतलनार में अर्द्धसैनिक बल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल अधिकारी को हवाई मार्ग से रायपुर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में खराब मौसम और लगातार बारिश की वजह से उन्हें यहां से निकालने के काम में मुश्किलें आ रही हैं।

रायपुर (राजनांदगांव): इस साल का सबसे बड़ा किसान आंदोलन सीएम के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में हुआ। जिसमें सोमवार को सैकड़ों किसानों ने गिरफ्तारी दी। सूखा राहत व फसल बीमा की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में 2 बड़े आंदोलन सुबह से चल रहे थे। कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में विभिन्न गांव के किसान कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए हैं। वहीं किसान संघ के नेतृत्व में करीब दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसानों ने रैली निकालकर सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

आक्रोशित किसानों ने कहा सरकार हमें स्मार्टफोन नहीं हक दो। रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट घेरने पहुंचे किसानों की भीड़ पर हल्का बल भी प्रयोग किया गया। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने गिरफ्तारी दी। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में किसान एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन में भीड़ देखकर कुछ देर तक प्रशासन के भी पांव फूल गए। किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख