ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका लगा है। अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ़-जे) और मायावती की बसपा के बीच गठबंधन हुआ है और वे दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत 90 में से 35 सीटों पर बसपा लड़ेगी जबकि अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बसपा 35 और जनता कांग्रेस पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो अजीत जोगी मुख्यमंत्री बनेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद अपनी पार्टी का गठन किया था। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि भाजपा पिछले 15 साल से सत्ता में है। सत्ता का दुरुपयोग, पैसे का दुरुपयोग, प्रशासनिक तंत्रों का दुरुपयोग करके वह फिर से सत्ता में आना चाहती हैं अब हमारा गठबंधन हो गया है। मायावती जी और हम लोग मिलकर भाजपा को जरूर रोक लेंगे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय कमांडर और एक महिला कैडर सहित चार नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक चार उग्रवादियों में से कम से कम दो पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। मीडिया रिर्पोटस के अनुसार, नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर था। इसी दौरान कुकराझोर थाने के तहत गुमियाबेडा गांव के जंगलों में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुठभेड़ हुई।

शुक्ला ने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी वहां से भाग गए और घने जंगलों में चले गए। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल पर चार नक्सलियों के शव मिले। वहां से एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल और दो देशी बंदूकें भी मिलीं। उन्होंने कहा कि मारे गए उग्रवादियों में से दो की पहचान रत्ती और सोमलू के रूप में हुयी है।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में रायपुर के जिला कलेक्टर रहे ओपी चौधरी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से त्यागपत्र देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2005 के बैच के आईएएस अधिकारी रहे चौधरी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की उपस्थिति में बीजेपी के नए कायार्लय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सूत्रों के अनुसार चौधरी नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लाए गए क्रांतिकारी बदलाव लाकर सुर्खियों में आये थे। आदिवासी बच्चों के लिए पोर्टा केबिन स्कूलों के प्रयोग में सफलता के कारण उन्हें लोक प्रशासन में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं जो परंपरागत रूप से कांग्रेस की सीट रही है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 23 वर्षीय एक जैन महिला की इच्छा को प्रधानता दी जिसमें उसने कहा कि वह अपने पति की जगह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है। उसके पति ने महिला से शादी करने के लिए इस्लाम कथित तौर पर त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया था। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने छत्तीसगढ़ पुलिस को निर्देश दिया था कि वह महिला को उसके समक्ष बातचीत के लिये पेश करे।

अदालत ने महिला की इच्छा जानने के लिए हिंदी में उससे कुछ सवाल किए। पीठ ने उससे कई सवाल किए, जैसे उसका क्या नाम है, क्या आपकी शादी वाकई हुई और आप अपने पति के साथ क्यों नहीं रहना चाहती हैं। महिला ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह बालिग है और उसे किसी ने मजबूर नहीं किया है और यद्यपि उसने इब्राहिम सिद्दीकी उर्फ आर्यन आर्य से शादी की, लेकिन वह स्वेच्छा से माता-पिता के साथ रहना चाहती है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह विवाह की वैधता पर विचार नहीं करेगी क्योंकि इस पर सक्षम अदालत विचार करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख