ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कहर जारी है। एक बार फिर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने हमला किया है। दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बस को विस्फोट कर उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में एक सीआईएसएफ जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। सीआईएसएफ के दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों ने यह विस्फोट पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे से एक दिन पहले किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए नौ नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नक्सलियों के गढ़ बस्तर जिले के जगदलपुर जाने वाले हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान में कुछ समय पहले ही हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं।

जवानों की लगी थी चुनावों में ड्यूटी

जानकारी के मुताबिक, सेना के जवानों की ड्यूटी चुनावों के दौरान सुरक्षा को चाकचौबंद करने में लगी हुई थी। गुरुवार को टीम अपना काम करके वापस लौट रही थी कि तभी सब्जी खरीदने के लिए रास्ते में रुकी, इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज सतनामी समाज के गुरु बालदास अपने बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गुरु बालदास के बेटे खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा से भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इसके बाद गुरु बालदास और उनके बेटे कांग्रेस में शामिल हो गए। गौरतलब है कि सतनामी समाज में गुरु बालदास के काफी अनुयायी हैं।

आपको बता दें कि पिछले चुनाव में 10 ओबीसी सीट में से 9 पर भाजपा की जीत हुई थी। तब सतनामी गुरु बाल दास ने भाजपा की लिए प्रचार किया था। सीएम ने बाल दास को हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराया था। बाल दास का कांग्रेस में आना भाजपा के लिए बड़ा झटका है। बाल दास ने हेलीकाप्टर प्रचार पट कहा, मुझे जरूरत नहीं। सतनाम सेना काफी है, हम तो घर घर में हेलीकाप्टर बांधकर रखते हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रभाव वाली सीटों पर गुरु बालदास की काफी पकड़ है। कांग्रेस के पाले में एक और सतनामी धर्मगुरु गुरु रुद्र कुमार भी हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए तथा एक मीडियाकर्मी की मौत हो गई। घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में छत्तीसगढ़ पुलिस का एक उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह और एक सहायक आरक्षक मंगलु शहीद हो गए तथा दिल्ली दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मृत्य हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश कौशल घायल हो गए। दूरदर्शन के दो अन्य मीडियाकर्मी सुरक्षित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलावाया गांव के लिए पुलिस दल मोटरसाइकिल से रवाना हुआ था। वहीं दूरदर्शन का एक दल भी क्षेत्र में चुनाव संबंधी कवरेज के लिए गया था। जब पुलिस दल गांव के करीब था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और कैमरामैन की मृत्यु हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 में से 37 सीटो के लिए शनिवार देर रात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी द्वारा बहु प्रतीक्षित घोषित सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को पाटन, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव को अम्बिकापुर एवं पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत को सक्ती विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की ओर से एकल नाम वाली 40 सीटो पर उम्मीदवार तय करने के संकेत दिए गए थे लेकिन आज 37 सीटे पर ही उम्मीदवार घोषित किए गए। जिन तीन अहम सीटो के नाम रोके गए उनमें कोटा सीट भी शामिल है जिस पर मौजूदा विधायक डा.रेणु जोगी को टिकट देने को लेकर पार्टी ऊंहापोह की स्थिति में है।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी सूची के अनुसार मनेन्द्रगढ़ सीट से डा.विनय जायसवाल, प्रम नगर से खेलसाय सिंह,भटगांव से पारसनाथ रजवाड़े, प्रतापपुर से प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज से वृहस्पति सिंह, अम्बिकापुर से टी.एस. सिंहदेव, सीतापुर से अमरजीत भगत, जशपुर से विनय कुमार भगत, कुनकुरी से उत्तम दन मिंज, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह, सारंगढ़ से उतरानी जांगड़े, खरसिया से उमेश पटेल को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख