रायपुर: छत्तीसगढ़ का 'मिनी इंडिया' कहा जाने वाला भिलाई इस समय डेंगू से थरायार् हुआ है। शहर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 20 घंटों में यहां डेंगू से पीड़ित पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही डेंगू से मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। इस्पात संयंत्र में आए तीन चीनी नागरिक भी डेंगू की चपेट में हैं। भिलाई के अलग-अलग अस्पतालों में 200 से ज्यादा डेंगू पीड़ित लोग इलाज करा रहे हैं, जबकि 270 से अधिक डेंगू संदिग्ध मरीज भी पाए गए हैं।
दुर्ग के एडीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी है। भिलाई इस्पात संयंत्र के एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में चीन से आए तीन नागरिक भी डेंगू की चपेट में हैं। तीनों चीनी नागरिकों का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें डेंगू की पुष्टि होने पर गुरुवार की रात रायपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भतीर् कराया गया। उन्होंने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप में काम के लिए दस चीनी इंजीनियरों की टीम भिलाई में रह रही है। भिलाई के सूयार् विहार में टीम ठहरी है, इनमें से तीन को डेंगू हो गया है।
भिलाई में 30 जुलाई से अब तक डेंगू से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। डेढ़ साल से सफाई ठेका न होने के कारण गंदगी की भरमार है। बारिश के बाद अब कलेक्टर दर पर सफाई कराई जा रही है। खुसीर्पार का इलाका डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में नालियां तो हैं, लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं है।
डेंगू के ज्यादा मरीज भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप एरिया में मिले हैं। ऐसे में संयंत्र प्रबंधन ने भी डेंगू से बचाव के लिए कवायद शुरू कर दी है। लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। डेंगू का प्रकोप भिलाई के साथ ही कोरिया जिले में भी बढ़ रहा है। यहां अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला बैकुंठपुर के खरवत का है।
यहां शुक्रवार को 11वीं क्लास की एक छात्रा की डेंगू से मौत हो गई। छात्रा को रायपुर इलाज के लिए लाया गया था। इससे पहले कोरबा निवासी एक युवक की डेंगू से मौत हो गई थी।