ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा का एक अधिकारी घायल हो गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि यह घटना यहां से 500 किलोमीटर दूर कल तिमिलगुड़ा गांव के पास हुई जब कमांडो बटालियन ऑफ रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की एक टीम तलाश अभियान के लिए बाहर निकली थी। उन्होंने बताया कि जब गश्ती दल वापस अपने शिविर जा रहा था तब सहायक कमांडेंट के.जुंग का पैर वहां बिछी हुई आईईडी के ऊपर गलती से पड़ गया।

मीणा ने बताया कि कोबरा की 201वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट के पेट में चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि सहायता के लिए अतिरिक्त कर्मियों को मौके पर भेजा गया और घायल अधिकारी को चिंतलनार में अर्द्धसैनिक बल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल अधिकारी को हवाई मार्ग से रायपुर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में खराब मौसम और लगातार बारिश की वजह से उन्हें यहां से निकालने के काम में मुश्किलें आ रही हैं।

कल सुकमा के घने जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 माओवादी मारे गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख