ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: धमतरी में आंदोलन कर रहे पुलिसकर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस भेजा गया है। ये सभी 11 पुलिसवाले कांस्‍टेबल और हेड कांस्‍टेबल हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलन और अपनी मांगों से जुड़े पोस्ट फॉरवर्ड किए थे जिसके बाद प्रशासन इनके साथ सख्‍त नजर आ रहा है। इन 11 पुलिस वालो का दोष सिर्फ इतना है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी आंदोलन और अपनी मांगो से जुड़े पोस्ट को शेयर किए थे। पुलिस ने इस हरकत को धारा 311 का उल्लंघन माना है और द्रोह करने का आरोप लगाते हुए 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

एसपी ने पूछा है कि आखिर क्यों न आपको बर्खास्त कर दिया जाए. साथ ही साथ पुलिस अब सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी भी रख रही है। जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए चेतावनी दी है कि आगे भी कोई आंदोलन को सोशल मीडिया के जरिये भी चलाना चाहेगा। उस पर भी इसी तरह की कार्रवाई होगी।

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि नोटिस पाने वाले पुलिसकर्मियों ने नोटिस के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख